IPS Posting in BSF: 2 IPS अधिकारी BSF में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात

240
Additional SP Transfer

IPS Posting in BSF: 2 IPS अधिकारी BSF में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात

 

ओडिशा कैडर के दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों रविकांत और मित्रभानु महापात्रा को गृह मंत्रालय द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) में प्रमुख पदों पर नियुक्त किया गया है।

 

गृह मंत्रालय (MHA) ने भारतीय पुलिस सेवा में 1998 बैच के IPS अधिकारी रवि कांता को महानिरीक्षक (IG) और 2010 बैच के IPS अधिकारी मित्रभानु महापात्रा को BSF में उप महानिरीक्षक (DIG) नियुक्त किया ।

Read More…


Minor IPS Reshuffle: 6 IPS अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों के SP बदले


दोनों अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए प्रति नियुक्ति पर भेजा गया है।

गृह मंत्रालय ने ओडिशा सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाए ताकि वे केंद्र में कार्यभार ग्रहण कर सकें।

वर्तमान में रविकांत ओडिशा सरकार के गृह विभाग में विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मित्रभानु महापात्रा कटक स्थित ओडिशा पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर तैनात हैं