
IPS Praveer Ranjan: प्रवीर रंजन CISF के DG नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रवीर रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का अगला महानिदेशक (डDG) नियुक्त किया गया है । केंद्र सरकार ने इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। वे राजविंदर सिंह भट्टी (IPS:1990:BH) का स्थान लेंगे , जो 30 सितंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रंजन, जो वर्तमान में CISF में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं, को पदभार ग्रहण करने की तिथि से वेतन मैट्रिक्स के स्तर 16 में पद पर नियुक्त किया गया है , और उनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2029 तक , उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा ।
रंजन फरवरी 2024 में CISF में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में शामिल हुए और बाद में उन्हें विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया । इससे पहले, उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्य किया ।





