IPS Promotion: 1994 बैच के IPS अधिकारियों को DGP रैंक, 5 ADG होंगे पदोन्नत 

258

IPS Promotion: 1994 बैच के IPS अधिकारियों को DGP रैंक, 5 ADG होंगे पदोन्नत 

रुचि बागडदेव की रिपोर्ट 

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने 1994 बैच के IPS अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंजूरी के लिए फाइल सीएम रेवंत रेड्डी को भेज दी है ।

सूची में शामिल अधिकारियों में इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख बी शिवधर रेड्डी , हैदराबाद के पुलिस आयुक्त के श्रीनिवास रेड्डी , इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी आप्टे विनायक प्रभाकर , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (टीएस पुलिस अकादमी) अभिलाषा बिष्ट और टीजी-साइबर सुरक्षा ब्यूरो की निदेशक और सीआईडी प्रमुख शिखा गोयल शामिल हैं । वर्तमान में, ये अधिकारी कैडर में अतिरिक्त डीजी रैंक पर हैं।

अभी तक डीजीपी रैंक के दो पद रिक्त पड़े हैं, जिनमें संदीप शांडिल्य (आईपीएस: 1993: TG) हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि राजीव रतन (आईपीएस: 1991: TG) का हाल ही में निधन हो गया।