
IPS Promotions: बिहार में विभिन्न बैचों के 44 IPS अधिकारी पदोन्नत, 1994 बैच के कुंदन कृष्णन DGP रैंक में
पटना: बिहार सरकार ने मंगलवार को एक बड़े कैडर पदोन्नति अभियान के तहत विभिन्न बैचों के 44 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों को उच्च पदों और ग्रेडों पर पदोन्नत किया । ये पदोन्नतियाँ 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी ।
सबसे महत्वपूर्ण पदोन्नति 1994 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी कुंदन कृष्णन की हुई है, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (DGP) के रैंक में पदोन्नत किया गया है । वे वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के रूप में कार्यरत हैं ।
पदोन्नति पाने वालों में, 2001 बैच के एक आईपीएस अधिकारी, शालीन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण औपचारिक आधार पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है ।
2008 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है । इनमें मनोज कुमार, संजय कुमार और विवेकानंद शामिल हैं , जबकि उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, किम और नितशा गुड़िया को औपचारिक पदोन्नति मिली है।
2012 बैच के कुल 22 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है । प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में अवकाश कुमार , आनंद कुमार , कुमार आशीष , रविरंजन कुमार , दीपक रंजन , इनामुल हक मंगनु , आमिर जावेद , अशोक कुमार सिंह , संजय कुमार सिंह , राजीव रंजन (प्रथम) , राकेश कुमार सिन्हा , अजय कुमार पांडे , नीरज कुमार सिंह , सुशांत कुमार सरोज , राजीव रंजन (द्वितीय) , रमण कुमार चौधरी , मनोज कुमार तिवारी , शैलेश कुमार सिन्हा , सत्यनारायण कुमार , रामाशंकर राय , सुशील कुमार और दिलनवाज शामिल हैं। अहमद .
इसके अतिरिक्त, 2013 बैच के 12 आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है । ये अधिकारी हैं मनीष , जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी , विशाल शर्मा , उपेंद्र नाथ वर्मा , गौरव मंगला , डी अमरकेश , राकेश कुमार , बीना कुमारी , मोहम्मद सैफुर्रहमान , राजेश कुमार , पंकज कुमार और अशोक कुमार प्रसाद ।





