IPS Reshuffle In Chhattisgarh: अवस्थी बने EOW के DG

684
DPC For IPS Promotion:

IPS Reshuffle In Chhattisgarh: अवस्थी बने EOW के DG

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कल रात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 1986 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी डीएम अवस्थी को DG राज्य पुलिस अकादमी से अब EOW और ACB का DG बनाया गया है।

WhatsApp Image 2022 11 19 at 2.47.08 AM

WhatsApp Image 2022 11 19 at 2.46.41 AM

2001 बैच के अधिकारी डॉ आनंद छाबड़ा आईजी गुप्त वार्ता को आईजी दुर्ग, रतनलाल डांगी आईजी बिलासपुर को निदेशक राज्य पुलिस अकादमी रायपुर, बद्रीनारायण मीणा आईजी दुर्ग को आईजी बिलासपुर, अजय कुमार यादव आईजी सरगुजा को आईजी गुप्त वार्ता के साथ ही आईजी रायपुर रेंज (केवल जिला रायपुर), शेख आरिफ हुसैन डीआईजी EOW प्रभारी आईजी रायपुर रेंज (रायपुर जिला छोड़कर संभाग के जिले) और रामगोपाल गर्ग DIG राजनंदगांव को प्रभारी IG सरगुजा पदस्थ किया गया है।