IPS Reshuffle In UP: कई जिलों के SP बदले गए

1074
DPC For IPS Promotion:

IPS Reshuffle In UP: कई जिलों के SP बदले गए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कई IPS अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में कई जिलों के SP भी बदले गए हैं। 2011 बैच के IPS अधिकारी हेमंत कोठियाल एसएसपी मुरादाबाद को अब PHQ में SP पदस्थ किया गया है।
अनुराग वत्स IPS 2013 बैच को SP बाराबंकी से सेंट्रल डेपुटेशन के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। वह भारत सरकार में उत्तर प्रदेश में ही इंटेलिजेंस ब्यूरो के SP बनाए गए हैं।
2013 बैच के IPS सिद्धार्थ शंकर मीणा SP रेलवेज को अब एसपी उनाव बनाया गया है।
ओमवीर सिंह एसपी विजिलेंस कमीशन को एसपी गाज़ीपुर, हेमराज मीणा एसपी कौशांबी को एसएसपी मुरादाबाद, बृजेश कुमार श्रीवास्तव एडिशनल एसपी कानपुर को एसपी कौशांबी, बोतरे रोहन प्रमोद एसपी गाज़ीपुर को एसपी पुलिस हेड क्वार्टर, निखिल पाठक को अब एसपी रीजनल इंटेलिजेंस लखनऊ, बृजेश सिंह रीजनल एसपी को एसपी ला एंड आर्डर लखनऊ, दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव को एसपी पुलिस हेड क्वार्टर और दिनेश कुमार सिंह एसपी पुलिस हेडक्वार्टर को एसपी बाराबंकी पदस्थ किया गया है।