IPS Reshuffle IN UP: 11 अधिकारियों के तबादले,जोगेंद्र कुमार प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर नियुक्त

651
Additional SP Transfer

IPS Reshuffle IN UP: 11 अधिकारियों के तबादले,जोगेंद्र कुमार प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर नियुक्त

 

लखनऊ: IPS Reshuffle IN UP: उत्तर प्रदेश में 11 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जोगेंद्र कुमार प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारियों के बड़े फेरबदल में कानपुर रेंज के वर्तमान महानिरीक्षक (IG) जोगेंद्र कुमार को प्रयागराज का नया पुलिस आयुक्त (CP) नियुक्त किया है।

उन्होंने तरुण गौबा की जगह ली, जिन्हें लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया था। गौरतलब है कि जोगेंद्र कुमार इससे पहले 2016 में इलाहाबाद के एसएसपी रह चुके हैं। उच्च स्तरीय फेरबदल में राज्य भर में 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला और नियुक्ति शामिल है।

 

2007 बैच के IPS अधिकारी जोगेंद्र कुमार को फील्ड पुलिसिंग और ऑपरेशनल लीडरशिप दोनों में व्यापक अनुभव है। इससे पहले वे हमीरपुर, मऊ और फतेहगढ़ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) और वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, अयोध्या और आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने गोरखपुर के डीआईजी/एसएसपी का पद भी संभाला, जहां 2020 में मात्र सात महीनों में 250 से अधिक मामलों को सुलझाने के लिए उनकी सराहना की गई।

2012 में मऊ में अपनी पोस्टिंग के दौरान कुमार ने एक सफल ऑपरेशन का नेतृत्व किया जिसमें दो कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें 2015 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। अन्य प्रमुख बदलावों में आईजी उपेंद्र अग्रवाल को लखनऊ रेंज से आईजी पीएसी, लखनऊ में स्थानांतरित करना शामिल है, जबकि आईजी पीएसी के रूप में कार्यरत आशुतोष कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में एडिशनल सीपी के रूप में तैनात किया गया है।

 

कानपुर में एडिशनल सीपी हरीश चंद्र को कानपुर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है। आगरा कमिश्नरेट में एडिशनल सीपी संजीव त्यागी को डीआईजी कारागार विभाग के पद पर तैनात किया गया है। हेमंत कुटियाल, जो डीआईजी कारागार और यूपीएसएसएफ का दोहरा प्रभार संभाल रहे थे, को कारागार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। वह सिर्फ यूपीएसएसएफ का प्रभार संभालते रहेंगे।

नोएडा के एडिशनल सीपी राम बदन सिंह को आगरा कमिश्नरेट का एडिशनल सीपी बनाया गया है, जबकि टेलीकॉम के डीआईजी प्रदीप गुप्ता को जेल विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। लॉजिस्टिक्स के एसपी रमेश चंद्र गुप्ता को पीएसी मुरादाबाद का कमांडेंट बनाया गया है। वह अमित कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है।