IPS Resignation Accepted: 2006 बैच के IPS अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, राजनीति में आने की अटकलें!
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे का इस्तीफा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वीकार कर लिया है। लांडे वर्तमान में पटना में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक (IG) के पद पर तैनात हैं।
इस संबंध में बुधवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा अधिसूचना जारी की गई। लांडे ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 19 सितंबर, 2024 को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
लांडे ने अपने करियर के दौरान पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी गतिशील पुलिसिंग और जनता के बीच लोकप्रियता के लिए जाने जाने वाले इस अधिकारी के इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
इस साल के अंत में बिहार में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में लांडे के अगले कदम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
सूत्रों से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक वे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिससे उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।