IPS Resigns: 1993 बैच के DG रैंक के IPS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह 

483
Additional SP Transfer

IPS Resigns: 1993 बैच के DG रैंक के IPS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह 

 

गांधीनगर: भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के DG रैंक के अधिकारी हसमुख पटेल ने IPS से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) के अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद पटेल ने अपनी IPS सेवा से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि सरकारी सेवाओं में रहते हुए कोई संवैधानिक पद नहीं संभाल सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 11 नवंबर को GPSC के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। सरकार अब गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक और गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) के प्रमुख के रूप में पटेल के रिक्त पदों पर नियुक्तियों का फैसला करेगी।

हसमुख पटेल पिछले GPSC अध्यक्ष नलिन उपाध्याय का पद संभालेंगे। पटेल जून 2025 में अपनी शासकीय सेवा से निवृत्त होने वाले थे लेकिन सरकार द्वारा उन्हें महत्वपूर्ण पद देने से उन्होंने अपने रिटायरमेंट के आठ माह पूर्व ही इस्तीफा दे दिया है। बताया गया है कि वे 62 वर्ष की आयु तक GPSC के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकेंगे।