

IPS Santosh Rastogi: NIA में IG संतोष रस्तोगी को 2 साल का एक्सटेंशन मिला
नई दिल्ली: IPS Santosh Rastogi: NIA में IG संतोष रस्तोगी को 2 साल का एक्सटेंशन मिला है।
महाराष्ट्र कैडर में 1998 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी संतोष रस्तोगी का राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में महानिरीक्षक (IG) के रूप में कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्री रस्तोगी के प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 5 अगस्त, 2025 से आगे दो साल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ाने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
रस्तोगी को अगस्त 2020 में पांच साल के कार्यकाल के लिए NIA में IG के रूप में नियुक्त किया गया था , उन्हें यह विस्तार इसलिए दिया गया है क्योंकि उनका कार्यकाल पूरा होने वाला था।