IPS Sonakshi will be Parade Commander : DGP की बेटी IPS सोनाक्षी सक्सेना होंगी परेड की कमांडर!

सोनाक्षी सक्सेना मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी पिता को भी सलामी देंगी!

1458
IPS Sonakshi will be Parade Commander : DGP की बेटी IPS सोनाक्षी सक्सेना होंगी परेड की कमांडर!

IPS Sonakshi will be Parade Commander : DGP की बेटी IPS सोनाक्षी सक्सेना होंगी परेड की कमांडर!

Bhopal : इस बार राजधानी का स्वतंत्रता दिवस के समारोह लाल परेड ग्राउंड मैदान में होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो गई। 13 अगस्त को इसकी फाइनल रिहर्सल भी हो गई। इस बार के परेड में कई बातें खास हैं। सबसे अहम यह कि स्वतंत्रता दिवस परेड की कमांडर इस बार नई आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना होंगी। सोनाक्षी सक्सेना डीजीपी सुधीर सक्सेना की बेटी हैं। फाइनल रिहर्सल के दौरान सोनाक्षी ने अपने पिता को सलामी भी दी। किसी भी अधिकारी के लिए परेड कमांडर होना गर्व की बात होती है।

IPS Sonakshi will be Parade Commander : DGP की बेटी IPS सोनाक्षी सक्सेना होंगी परेड की कमांडर!

प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ, जब डीजीपी की बेटी स्वतंत्रता दिवस परेड की कमांडर बनी। यह एक संयोग है कि महिला सशक्तिकरण को लेकर इस बार महिला आईपीएस के हाथ में परेड की कमान है। सोनाक्षी सक्सेना को परेड की कमान सौंपी गई है। वे एमपी कैडर की नई आईपीएस अफसर हैं। वे 2019 बैच की अधिकारी हैं और अभी उनकी तैनाती इंदौर में है।

परेड कमांडर होने की वजह से सोनाक्षी सक्सेना फ़िलहाल भोपाल में हैं। स्वतंत्रता दिवस परेड में सोनाक्षी सक्सेना के नेतृत्व में कुल 18 बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परेड की सलामी लेंगे। उनके साथ डीजीपी सुधीर सक्सेना भी होंगे। आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी पिता को भी सलामी देंगी। ट्रेनिंग के बाद आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना की तैयारी इंदौर में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में हुई।