IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों के तबादले 

IPS Transfer: ओडिशा सरकार ने 4 IPS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।

795

IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों के तबादले 

जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं: 

संजीब पांडा (IPS:1994) , जो वर्तमान में बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी (बीपीएसपीए) में एडीजी, प्रशिक्षण और निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, का तबादला कर उन्हें एडीजी, नक्सल विरोधी अभियान के पद पर नियुक्त किया गया है । अपनी नई भूमिका में, पांडा विशेष खुफिया विंग (एसआईडब्ल्यू) और नक्सल विरोधी अभियानों, दोनों की देखरेख करेंगे और सीधे ओडिशा के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करेंगे।

संबंधित परिवर्तन में, बीपीएसपीए में आईजीपी, प्रशिक्षण, अनूप कुमार साहू (IPS: 2004) अगले आदेश तक बीपीएसपीए के निदेशक के प्रभारी बने रहेंगे।

इसके अतिरिक्त, अखिलेश्वर सिंह (IPS: 2009) , जो वर्तमान में डीआईजी, पुलिस, दक्षिण-पश्चिम, कोरापुट हैं, को डीआईजी, विशेष खुफिया विंग (एसआईडब्ल्यू), भुवनेश्वर के पद पर नियुक्त किया गया है।

डॉ. कंवर विशाल सिंह (IPS: 2010:) , जो वर्तमान में डीआईजी, पुलिस, दक्षिण-पश्चिम, कोरापुट के पद पर नियुक्त हैं, को भी इसी पद पर नियुक्त किया गया है।