IPS Transfer: UP में 7 IPS अधिकारियों के तबादले, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल बने IG सिक्योरिटी

109
IPS Transfer

IPS Transfer: UP में 7 IPS अधिकारियों के तबादले, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल बने IG सिक्योरिटी

लखनऊ : IPS Transfer: UP में 7 IPS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। 2005 बैच के IPS अधिकारी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल IG सिक्योरिटी बनाया गया है।

अधिकारियों के नाम और उनकी नई पदस्थापना इस प्रकार है:

उपेन्द्र कुमार अग्रवाल (IPS:2005), आईजी, आर्थिक अपराध शाखा (EOW), लखनऊ को आईजी, सुरक्षा, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विनोद कुमार सिंह (IPS: 2007), आईजी, सुरक्षा, लखनऊ को स्थानांतरित कर एडिशनल सीपी, अपराध और मुख्यालय, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है।

अमित वर्मा (IPS: 2008), संयुक्त सीपी, कानून और व्यवस्था, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ को संयुक्त सीपी, अपराध और मुख्यालय, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

बबलू कुमार (IPS: 2009), संयुक्त सीपी, अपराध और मुख्यालय, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ को संयुक्त सीपी, कानून और व्यवस्था, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Also Read: Minor IAS Reshuffle in Punjab: 4 IAS अधिकारियों का तबादला; 2 जिलों को मिले नए DC

प्रदीप कुमार (IPS 2015), एसपी, एएनटीएफ, मुख्यालय, लखनऊ को एसपी, ईओडब्ल्यू, वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है।

एसएम कासिम आबिदी (IPS: 2017:), एसपी, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ को डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

मनोज कुमार अवस्थी (IPS), एसपी/एडिशनल एसपी, ग्रामीण, शाहजहांपुर को एसपी, कानून एवं व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Also Read: Gram Grain Got Stuck in Windpipe: चने का दाना सांस नली में फंसने से दो साल के मासूम की मौत, MP का मामला