IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों के तबादले 

600
IPS Transfer
MP Cadre IPS posted in CBI

IPS Transfer: 4 IPS अधिकारियों के तबादले 

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

राजेश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

Also Read: ‘INTUC’ Meeting : इंदौर में ‘इंटक’ की बैठक में मजदूर विरोधी निर्णयों के खिलाफ प्रस्ताव पारित!

धर्मेंद्र सिंह छवई को कबीरधाम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा में 2020 बैच के दो अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

मयंक गुर्जर एडिशनल एसपी मोहला मानपुर को अब बीजापुर का एडिशनल एसपी बनाया गया है। वही श्रीमती पूजा कुमार एडिशनल एसपी बीजापुर को एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।

Also Read: संविधान दिवस विशेष ‘संविधान’ में समाया है ‘सनातनी’ भाव…

IMG 20241126 WA0000

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।