IPS Transfers in MP: 21 IPS अधिकारी हुए इधर-उधर, 7 SP के भी तबादले 

857
IPS Reshuffle

IPS Transfers in MP: 21 IPS अधिकारी हुए इधर-उधर, 7 SP के भी तबादले 

 

भोपाल: राज्य शासन ने कल देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 21 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में 7 SP को भी बदला गया है।

IMG 20240811 WA0014 IMG 20240811 WA0015

शहडोल जोन के एडीजी डीसी सागर को हटाकर अब पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। कृष्णावेनी डीआईजी ग्वालियर को डीआईजी विसबल भोपाल, अनुराग शर्मा आईजी पीएचक्यू को आईजी शहडोल, जितेंद्र सिंह पवार एसपी अनूपपुर को पुलिस उपायुक्त जोन 4 भोपाल रसना ठाकुर सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल सागर को एसपी मऊगंज, नागेंद्र सिंह AIG PHQ भोपाल को एसपी बालाघाट, वीरेंद्र जैन एसपी मऊगंज को एसपी श्योपुर ,सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त भोपाल को एसपी पांढुर्णा, पंकज कुमार पांडे पुलिस उपायुक्त जोन 3 इंदौर को एसपी रायसेन, मोति उर रहमान सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट को एसपी अनूपपुर आर्बअभिषेक आनंद एसपी शिवपुरी को SP जिला मंदसौर बनाया गया है।