IPS Transfers: MP में सीहोर समेत 3 जिलों के SP बदले गए

850

IPS Transfers: MP में सीहोर समेत 3 जिलों के SP बदले गए

 

भोपाल: राज्य शासन ने कल देर रात 4 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में प्रदेश के 3 जिलों सीहोर, विदिशा और टीकमगढ़ के SP बदल दिए गए हैं।

सीहोर SP मयंक अवस्थी को अब पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

मनोहर सिंह मंडलोई सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल दतिया को SP टीकमगढ़, दीपक कुमार शुक्ला SP विदिशा को SP सीहोर और रोहित काशवानी SP टीकमगढ़ को SP विदिशा पदस्थ किया गया है।

IMG 20241014 WA0008

जारी आदेश में बताया गया है कि वीरेंद्र कुमार मिश्रा SP जिला दतिया अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।