Iran Revolution2026 : तनाव चरम पर,ईरान में खामेनेई की इस्लामिक सत्ता के खिलाफ बुर्का खोलकर महिला का प्रदर्शन

45

Iran Revolution2026 : तनाव चरम पर,ईरान में खामेनेई की इस्लामिक सत्ता के खिलाफ बुर्का खोलकर महिला का प्रदर्शन

    मंडे मोटिवेशन में इसी अज्ञात लड़की और ईरान में सामंती सोच के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन

नई दिल्ली: ईरान और अमेरिका मेंतनाव चरम पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों #IranRevolution2026 ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही एक लड़की का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की तस्वीर फूंककर सिगरेट जला रही है और कश फूंक रही है। यह लड़की पूरे ईरान समेत महिलाओं को गुलाम बनाकर पर्दे में रखने वाली मानसिकता के खिलाफ बड़ा चेहरा बनकर उभरी है।

वेबसाइट अलजजीरा के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर की जा रही कार्रवाई के जवाब में वाशिंगटन ‘कड़े विकल्पों’ पर विचार कर रहा है, जिसमें संभावित सैन्य हस्तक्षेप भी शामिल है।

w 412h 232imgid 01kehz5ngh5skspny9bjwaba7dimgname iran protest viral trend 1767982159377

रविवार देर रात एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा-हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। सेना भी इस पर विचार कर रही है, और हम कुछ कड़े विकल्पों पर गौर कर रहे हैं। हम जल्द ही कोई निर्णय लेंगे।

 

ईरान में सुप्रीम लीडर की तस्वीर जलाना गंभीर अपराध माना जाता है। सुप्रीम लीडर ईरान के सर्वोच्च धार्मिक और राजनीतिक प्रमुख माने जाते हैं। ऐसे में उन्हें चुनौती देना या उनकी फोटो जलाने का मतलब है कि सीधे ईरान को खुली चुनौती देना है। सरेआम खामेनेई की तस्वीर जलाना और उससे सिगरेट के कश लेना यह अपने आप में सख्त मैसेज है, जो ईरान की प्रदर्शनकारी महिलाओं की आवाज बन गई है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस तरह के विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करना अधिकारियों के लिए कठिन है क्योंकि ये बड़े जनसमूहों पर निर्भर नहीं होते जिन्हें तितर-बितर किया जा सके।

ईरान की राजधानी तेहरान में जमकर बवाल, अब तक 217 लोगों की गई जान, प्रदर्शनकारियों ने अल रसूल मस्जिद को आग के हवाले किया !