आयरलैंड ने सुपर 12 में बनाई जगह,वर्ल्ड कप से बाहर हुई दो बार की विश्व चैंपियन टीम

427

होबार्ट: टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आयरलैंड ने दो बार को वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को 9 विकेट हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में ही 150 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पॉवरप्ले में ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गवां दिए। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। किंग ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। 147 रन का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरुआत से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। वेस्टइंडीज दूसरे इनिंग पूरी तरह से पिछड़ी नजर आई। आयरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। वह पहली गेंद से क्रीज पर डटे रहे। उनकी शानदार पारी के दम पर आयरलैंड ने यह मैच जीत लिया।

दो बार की चैंपियन है वेस्टइंडीज 
वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में यह विश्व कप किसी धब्बे की तरह सदियों तक साथ रहेगा। किसी ने कभी सोचा नहीं होगा की 6 साल पहले वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का 2022 टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा हाल होगा। वेस्टइंडीज ने साल 2012 में श्रीलंका और 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। इन विश्व कप में वेस्टइंडीज ने फाइनल में श्रीलंका और इंग्लैंड को मात दी थी।