IRS Officers Posting: CBI में 5 IRS अधिकारी SP के पद पर पदस्थ

2429
IRS Promotion

IRS Officers Posting: CBI में 5 IRS अधिकारी SP के पद पर पदस्थ

नई दिल्ली : IRS Officers Posting: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 5 अधिकारी SP पद पर तैनात किए गए है। इन अधिकारियों को पांच साल की अवधि के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर केंद्रीय जांच ब्यूरो में शामिल किया गया है। इनमें 4 अधिकारी 2014 बैच के और एक अधिकारी 2016 बैच के IRS है।

इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

सृष्टि चौधरी (आईआरएस आईटी: 2014)

नवीन कुमार सोनी (आईआरएस सी&आईटी: 2014)

सव्यसाची कुमार (आईआरएस आईटी: 2014)

सोनावणे पंकज राजाराम (आईआरएस आईटी: 2014)

राठौड़ क्रुणाल चिमनबाही (आईआरएस सी एंड आईटी: 2016)