IRS Officers Promotion: CBDT ने 40 अधिकारियों को मुख्य आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया, मिली नई पदस्थापना 

5262

IRS Officers Promotion: CBDT ने 40 अधिकारियों को मुख्य आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया, मिली नई पदस्थापना 

 

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 40 वरिष्ठ IRS (IT) अधिकारियों के को मुख्य आयकर आयुक्त (CCIT) और आयकर महानिदेशक (DGIT) के पद पर पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों को पदोन्नत करने के बाद नई नियुक्ति प्रदान की गई है। इसके साथ ही 20 अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती से दूसरे स्टेशनों पर स्थानांतरित किया गया है।

 

*पदोन्नत 40 अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:*

पुरुषोत्तम त्रिपुरी (आईआरएस आईटी: 1989)- मुख्य आयकर आयुक्त (सीसीआईटी), जोधपुर

सुनील बाजपेयी (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, चेन्नई-3

सत्येन्द्र कुमार मिश्रा (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, दिल्ली-8

भूपेंद्र कुमार गुप्ता (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, चेन्नई-4

शांतनु धमीजा (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, रांची

प्रतिमा कौशिक (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, पणजी

मुकेश वर्मा (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी (अंतर्राष्ट्रीय कराधान), दिल्ली

अपर्णा एम अग्रवाल (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी (टीडीएस), अहमदाबाद

सुषमा सिंह (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, दिल्ली-7

अशोक कुमार झा (आईआरएस आईटी: 1990)- डीजीआईटी (जांच), मुंबई

फरहत हुसैन कुरैशी (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, मुंबई-11

शशि भूषण प्रसाद (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, कोलकाता-एस

जो सेबेस्टियन (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, कोयंबटूर

डॉ. नरेंद्र कुमार (आईआरएस आईटी: 1990)- डीजीआईटी (जांच), बेंगलुरु

महेश कुमार (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, ठाणे

सैयद मोहम्मद जावेद आबिदी (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, कोलकाता- 6

शांतम बोस (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी (ओएसडी), जबलपुर

रीमा होता सिंह (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, देहरादून

निवेदिता बिस्वास (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, कोलकाता-4

डॉ डी सुधाकर राव (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, तिरुचिरापल्ली

डॉ. जीएम डॉस (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी (टीडीएस), मुंबई

गौतम मंडल (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, मुंबई-9

पथलावथ पीरया (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, मुंबई-7

सुनील वर्मा (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, शिमला

प्रिसिला सिंगसिट (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, बेंगलुरु-2

लाल चंद (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, अमृतसर

निंग्रेइरम लोंग्वा (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, शिलांग

रेणु अमिताभ (आईआरएस आईटी: 1991)- डीजीआईटी (जांच), जयपुर

मयंक प्रियदर्शी (आईआरएस आईटी: 1991) – सीसीआईटी (टीडीएस), कोलकाता

प्रीति जैन दास (आईआरएस आईटी: 1991)- सीसीआईटी, मुंबई-10

रोली अग्रवाल (आईआरएस आईटी: 1991) – सीसीआईटी, दिल्ली-9

मोना मोहंती (आईआरएस आईटी: 1991)- सीसीआईटी, इलाहाबाद

आशिमा गुप्ता (आईआरएस आईटी: 1991)- सीसीआईटी, पुणे

विदिशा कालरा (आईआरएस आईटी: 1991) – सीसीआईटी, पंचकुला

प्रभजोत कौर (आईआरएस आईटी: 1991) – सीसीआईटी, अहमदाबाद-2

सुरेश बत्तिनी (आईआरएस आईटी: 1991)- डीजीआईटी (प्रशिक्षण), एनएडीटी

आभा कला चंदा (आईआरएस आईटी: 1991) – सीसीआईटी, बरेली

संजीव सिंह (आईआरएस आईटी: 1991)- सीसीआईटी (टीडीएस), बेंगलुरु

गोपालन गुरुसामी (आईआरएस आईटी: 1991) – डीजीआईटी (सिस्टम्स), बेंगलुरु

विवेक रघुनाथ वाडेकर (आईआरएस आईटी: 1991) – सीसीआईटी (टीडीएस), दिल्ली। वाडेकर अंतरिम निपटान बोर्ड- I, II और III दिल्ली के सदस्य-1 का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

 

*इसके अलावा, 20 अधिकारियों की तबादला सूची इस प्रकार है:*

कृष्ण मुरारी (आईआरएस आईटी: 1989)- सीसीआईटी-1, चेन्नई से डीजी आईटी (जांच) चेन्नई

विजय कुमार गुप्ता (आईआरएस आईटी: 1989)- सीसीआईटी (टीडीएस) कोलकाता से सीसीआईटी (ओएसडी), दिल्ली

मनोज कुमार गुप्ता (आईआरएस आईटी: 1989) – सीसीआईटी, अमृतसर से सीसीआईटी, गाजियाबाद

धीरेंद्र कुमार मिश्रा (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, कोलकाता-6 से सीसीआईटी-1, कोलकाता

सैयद नासिर अली (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, पुणे से डीजीआईटी (जांच), पटना

डॉ. प्रफुल्ल कुमार प्रुस्ती (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, दिल्ली-9 से सीसीआईटी (केंद्रीय)-2, दिल्ली

देबज्योति दास (आईआरएस आईटी: 1990)- डीजीआईटी (जांच), कोच्चि से डीजीआईटी (जांच), लखनऊ

अपर्णा करण (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, कोलकाता-5 से सीसीआईटी, रायपुर

संजय कुमार साह (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, दिल्ली-8 से सीसीआईटी (ओएसडी), दिल्ली। वे अंतरिम निपटान बोर्ड – I, II और III, दिल्ली के सदस्य-3 का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

अमल पुष्प (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी (टीडीएस), मुंबई से सीसीआईटी ©-1, मुंबई

अजय गोयल (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, अहमदाबाद-2 से डीजीआईटी (एल एंड आर), दिल्ली

एसके अंबष्ठ (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, शिलांग से सीसीआईटी, कोलकाता-3

विजय वर्मा (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, पणजी से सीसीआईटी-3, दिल्ली

पीयूष जैन (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी (टीडीएस), दिल्ली से डीजीआईटी (जांच), अहमदाबाद। वे 31.08.2024 को सेवानिवृत्त होने पर रवजीत सिंह अरनेजा का स्थान लेंगे।

राजेश्वर यादव (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, ठाणे से सीसीआईटी, मुंबई-6

अशोक कुमार सरोहा (आईआरएस आईटी: 1990)- सीसीआईटी, कोलकाता-3 से डीजीआईटी (जांच), कोलकाता

आनंद राजेश्वर बैवार (आईआरएस आईटी: 1990)- डीजीआईटी (प्रशिक्षण), नागपुर से डीजीआईटी (जांच), हैदराबाद

आनंद झा (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी-2, दिल्ली से सीसीआईटी-1, दिल्ली। वह निपटान-I, II और III दिल्ली के अंतरिम बोर्ड के सदस्य-2 का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

मिथिलेश कुमार झा (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी, चेन्नई-3 से सीसीआईटी-1, चेन्नई

रुचिका चौधरी गोविल (आईआरएस आईटी: 1990) – सीसीआईटी (ओएसडी), दिल्ली) को सीसीआईटी-2, दिल्ली में पदस्थापित किया गया है। वे इस्पात मंत्रालय (भारत सरकार) के अतिरिक्त सचिव के पद से अपने कैडर (CBDT) में वापस आने पर कार्यभार संभालेंगी।