इरशाद मंसूरी राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष मनोनीत!

819

इरशाद मंसूरी राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष मनोनीत!

रतलाम : राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस मंसूरी (नई दिल्ली) ने रतलाम जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता हाजी इरशाद मंसूरी को नियुक्त किया हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस मंसूरी के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष सलीम मंसूरी कबाड़ी (उज्जैन) ने आयोजित कार्यक्रम में इरशाद मंसूरी को रतलाम जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति का पत्र सौंपकर देश की खुशहाली के साथ समाज के बच्चों की पढ़ाई के अलावा समाज की उन्नति के नेक काम करने की गतिविधियां संचालित करने तथा समाजजनों को धार्मिक और सामाजिक कार्यों से समाज को लगातार गतिशील रखने का आव्हान किया।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 4.29.34 PM

इरशाद मंसूरी के राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी उज्जैन,शेरू मंसूरी जिलाध्यक्ष उज्जैन,प्रदेश कार्यकारिणी डॉक्टर अय्युब मंसूरी नागदा,खाचरोद तहसील संयोजक जनाब बाबू मंसूरी,तहसील नागदा खाचरोद उपाध्यक्ष बाबा नक्शबंदी,ताज मोहम्मद मंसूरी,रतलाम हाजी यासीन मंसूरी,अजीम मंसूरी,यासीन मास्टर मंसूरी,शाकिर मंसूरी तिगाला,शौकत मंसूरी,मोहम्मद शाहिद (आई केयर ऑप्टिकल) ने खुशी जाहिर कर इरशाद मंसूरी का इस्तेकबाल कर मुबारकबाद दी।इरशाद मंसूरी ने बताया कि वह एक दो दिन में कार्यकारिणी गठित कर समाज विकास को लेकर समाजजनों से विचार-विमर्श कर उनके मशविरे अनुसार कार्य करेंगे।