क्या टूटने वाली है Seema Haider और सचिन की शादी? पड़ोसियों ने बताया- ‘इस बात को लेकर हुई लड़ाई’

1466

क्या टूटने वाली है Seema Haider और सचिन की शादी?

पड़ोसियों का मानना है कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है। सीमा की शिकायत है कि सचिन पहले जैसा नहीं रहा। अब उसकी जिंदगी में बदलाव आ गया है। तवज्जो देने के बजाय सचिन सीमा से कटा-कटा रहने लगा है

 पाकिस्तान से अवैध रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। आए दिन लोग सीमा और सचिन के प्यार की मिसाल देते रहते हैं। लेकिन अब लगता है कि इनके प्यार को किसी की नजर लग गई है और ये बात सचिन के पड़ोसियों ने बताई है।

Seema Heder

Seema Heder

सीमा हैदर खुलेआम अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं, सीमा ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़तीं, जिसमें वो सचिन का नाम ना लें। सीमा हैदर पाकिस्तान से आकर पूरी तरह से भारतीय बनने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने यहां तक कि सनातन धर्म भी अपना लिया। लेकिन कैमरे के सामने मीठी-मीठी बातें करने वाली सीमा हैदर की जिंदगी में लगता है तूफान आ खड़ा हुआ है।

सीमा का कहना है कि सचिन अब कतराने लगा है, बात का भी सही से जवाब नहीं देता है। बार-बार कुरेदने के बावजूद सचिन साफ-साफ जवाब नहीं देता। बस जिम्मेदारी बढ़ने की बात कहकर सीमा के सवालों को टाल जाता है। इस वजह से दोनों के बीच लड़ाई की भी खबरें हैं।

Seema Haider Dance Video:’हाई किस्मत फूटी’ गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती सीमा हैदर 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर जुलाई 2023 से सुर्खियां बटोर रही है। जो अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत चली आईं। इस मामले में आए दिन कुछ ना कुछ खुलासे होते रहते हैं।

सीमा हैदर लंबे समय से खुद को भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग कर रही हैं। उन्‍होंने इसके लिए राष्‍ट्रपति को पत्र भी लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भी गुहार लगा चुकी हैं। यूपी एटीएस सीमा, सचिन और ससुर नेत्रपाल मीणा से कई राउंड में पूछताछ कर चुकी है। प्राथमिक जांच में सीमा के पाकिस्‍तानी जासूस होने संबंधी कोई तथ्‍य नहीं मिलने की बात कही जा रही है। सुरक्षा एजेंसी की जांच रिपोर्ट पर यूपी सरकार को अंतिम फैसला करना है।

Alert: महिलाओं के खिलाफ sexual assault करने वालों का रासायनिक बधियाकरण किया जाएगा