ISBT’s Work Has Not Stopped : इंदौर विकास प्राधिकरण ने दीपावली के अवकाश में भी ‘आईएसबीटी’ का काम जारी रखा!

इस प्रोजेक्ट को 15 दिसंबर तक पूरा करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही! 

143

ISBT’s Work Has Not Stopped : इंदौर विकास प्राधिकरण ने दीपावली के अवकाश में भी ‘आईएसबीटी’ का काम जारी रखा!

Indore : इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने दीवाली के अवकाश के दिनों में भी कुमेडी गांव में बनाए जा रहे आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) का काम बंद नहीं होने दिया। इस प्रोजेक्ट को 15 दिसंबर तक हर हालत में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी निर्माण एजेंसी पर दबाव बनाकर काम पूरा करने में लगे हैं।

इंदौर शहर से दूसरे शहरों और अन्य राज्यों के लिए चलने वाली बसों के संचालन के लिए दो आईएसबीटी बनाने का फैसला लिया गया था। इसके अंतर्गत पहला आईएसबीटी इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा नायता मुंडला में बना दिया गया है। इस आईएसबीटी से बसों का संचालन भी शुरू हो गया। इसके बाद अब आईडीए ने अपने दूसरे आईएसबीटी को तैयार करने के काम पर फोकस कर दिया है।

IMG 20241104 WA0048

अब आईएसबीटी का 5% काम बाकी

पिछले दिनों जब प्राधिकरण के द्वारा निर्मित किए गए चार फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया, तो इसके तत्काल बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने ल तय किया था कि अब हमें अपनी पूरी ताकत आईएसबीटी का काम पूरा करने में लगाना है। उस समय तक आईएसबीटी का काम 90% हो चुका था। बचे हुए 10% के काम को करने के लिए प्राधिकरण सक्रिय हो गया। अभी इस बचे हुए 10% में से 5% काम को पूरा करवा लिया गया।

मजदूरों को अवकाश पर रोककर काम करवाया

अहिरवार ने प्राधिकरण के इंजीनियर दिनेश गोयल को आईएसबीटी के काम को पूरी ताकत के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके परिणाम स्वरुप गोयल ने अवकास के दौरान भी आईएसबीटी पर डेरा डालकर काम करवाया। दीवाली के समय पर मजदूरों के अपने गांव चले जाने से शहर में सभी विभागों के निर्माण और विकास कार्य की साइड बंद हो गई, लेकिन आईडीए की आईएसबीटी की साइट बंद नहीं हुई। आईडीए की निर्माण एजेंसी से बात कर ऐसी व्यवस्था की गई, जिसके चलते अवकाश के दिनों में भी यहां तेज गति से काम चलता रहा।