ISO Award : मनावर थाना और एसडीओपी कार्यालय को ISO अवॉर्ड

819

 

(मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट)

Manawar : नगर के SDOP कार्यालय तथा मनावर थाने को गुरुवार को ISO अवॉर्ड मिलने की घोषणा से थाने के पूरे स्टाफ में खुशी छा गई। सभी ने एक-दूसरे बधाई दी। धार में आयोजित सम्मेलन में उक्त अवॉर्ड IG राकेश गुप्ता, SP आदित्य प्रताप सिंह, कलेक्टर डाॅ पंकज जैन तथा एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार की उपस्थिति में मनावर SDOP धीरज बब्बर तथा थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय को दिया गया।

SDOP धीरज बब्बर ने बताया कि यह अवॉर्ड थाने के रिकॉर्ड के रखरखाव, बेहतरीन पुलिसिंग और थाने का तथा SDOP का व्यवस्थित मेंटेनेंस के लिए दिया गया है।