

कार्य में अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी करे – संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह ने दिए निर्देश
इंदौर: संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री डी.एस. रणदा, क्षेत्रीय संचालक डॉ. शोजी जोसफ, वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. पूनम गडरिया, सहित संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, डीबीटी, निक्षय मित्र, आयुष्मान भारत योजना, गंभीर कुपोषित बच्चों को संस्थागत प्रबंधन, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, शिक्षा स्वास्थ्य पूर्ण टीकाकरण तथा अंधत्व निवारण सहित विभिन्न विभागों की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट देखी और उसकी समीक्षा की।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपना कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण ईमानदारी, गुणवत्ता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करें। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन अपने क्षेत्र अंतर्गत जाकर देंखें कि संबंधित अधिकारियों को जो कार्य दिया गया है वे उसे सही तरीके से सम्पादित कर रहे है या नहीं और उन्हें किस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. पूनम गडरिया को निर्देश देते हुए कहा कि जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन कार्य के प्रति अनुशासनहीनता और लापरवाही बरते उन्हें शोकाज नोटिस जारी करने के साथ उनकी वेतन वृद्धि भी रोकी जाये। साथ ही ऐसे कर्तव्य विमूख अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जाये। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतें आम नागरिकों की समस्याओं से जुड़ी होती हैं, जिनका त्वरित और प्रभावी निराकरण प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखें।