किसानों परिवार स्वास्थ्य खाद बिजली विकास के मुद्दे ग़ायब भाजपा हिन्दू मुस्लिम , घुसपैठियों और मंगलसूत्र की बात करने लगी यह बौखलाहट है — कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट

कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गुर्जर के समर्थन की जनसभा में बोले

505

किसानों परिवार स्वास्थ्य खाद बिजली विकास के मुद्दे ग़ायब भाजपा हिन्दू मुस्लिम , घुसपैठियों और मंगलसूत्र की बात करने लगी यह बौखलाहट है — कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । केवल नारा ही रहेगा चार सौ पार का , लोकसभा प्रथम चरण की 102 सीटों पर कम मतदान ओर विपरीत प्रवाह के रुझान से सत्तारूढ़ भाजपा बुरी तरह बौखला गई है , अब किसानों , परिवार , खाद बिजली पानी शिक्षा और स्वास्थ्य , विकास जैसे मुद्दों को ग़ायब कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने हिंदू – मुस्लिम , घुसपैठियों और मंगलसूत्र जैसी बातें उछाल रही है यह नकारात्मक प्रचार भाजपा और ऐनडीए गठबंधन को भारी पड़ेगा यह कहना है कांग्रेस के स्टार प्रचारक ओर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का ।

गुरुवार दोपहर आप मंदसौर के गांधी चौराहे पर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।

IMG 20240425 WA0070

श्री पायलट ने कहा अग्निवीर योजना युवाओं के साथ छल है 4 साल की नोकरी के बाद भविष्य क्या होगा ?

भाजपा सरकार ने दो निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेलों में डाल दिया है यह मोदीजी का डर बताता है ।

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा मोदीजी की गारण्टी तो गई यह पहले चरण में ही साफ़ होगया है अब प्रदेश की जनता वादाखिलाफी को माफ़ नहीं करेगी । आपने कहा प्रदेश में कांग्रेस पक्ष में अच्छा वातावरण है पार्टीजनों को एकजुटता से समर्थन करते हुए मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र से दिलीप सिंह गुर्जर को विजयी बनाना है । अब झूंठ की गारंटी चलने वाली नहीं है ।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा मोदी सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही , भाजपा सरकार के ढाई सौ से अधिक नेताओं , अफसरों पर छापेमारी के बाद मामले दर्ज़ हुए जबकि प्रदेश भाजपा सरकार ने 60 भ्रष्टाचार मामले के केस ही वापस लेलिये यह साबित करता है कि भ्रष्टाचार की सरकार है और संरक्षण देरही । चार सौ का नारा भी संविधान से छेड़छाड़ ओर बदलाव को ही पुष्ट करता है । कृषि के तीन कालेकानून किसानों की मांगों पर वापस लेना पड़े देश के मतदाताओं को गफलत में नहीं रखा जा सकता ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा वादाखिलाफी साफ़ है , किसानों की 2700 गेंहू 3100 धान के भाव नहीं मिल रहे , महिलाओं को 3000 का वादा अधूरा है । शराब माफिया , शिक्षा माफिया , भू माफिया फलफूल रहे अब तो भाजपा सरकार माफिया बन गई है ।

IMG 20240425 WA0066

 

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा
राहुल गांधी की साढ़े तीन हजार किलोमीटर की न्याय यात्रा देश और समाज के हरवर्ग के लिए है ।
दस सालों के वादे पूरे नहीं किये हैं अब बदलाव के साथ हालात बदलेगी कांग्रेस । समाज के हरवर्ग को न्याय मिलेगा ।
लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर , पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा , विधायक विपिन जैन , नीमच कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया , नंदकिशोर पटेल ब्रजेश मित्तल जावरा पूर्व नपाध्यक्ष यूसुफ कड़पा , कर्मवीर सिंह भाटी , परशुराम सिसोदिया राजेश रघुवंशी प्रकाश रातड़िया नवकृष्ण पाटिल पुष्पा भारतीय रूपल संचेती , कमलेश सोनी रफ़त पयामी ,तरुण खींची , अनिल शर्मा , सोमिल नाहटा , राकेश पाटीदार , सहित वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और मंच से संबोधित किया ।

IMG 20240425 WA0072

जनसभा संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया

पूरे संसदीय क्षेत्र के अलावा खाचरोद नागदा ,इलाकों के अनेक कार्यकर्ता जनसभा में पहुंचे । जनसभा के बाद मुख्य मार्ग बीपीऐल चौराहा तक रैली निकाली गई । दिलीप सिंह गुर्जर के साथ सोमिल नाहटा कर्मवीर सिंह भाटी नवकृष्ण पाटिल महेंद्र सिंह गुर्जर विपीन जैनआदि साथ रहे ।

IMG 20240425 WA0067

🔸🔸
देरी से पहुंचे कांग्रेस स्टार प्रचारक

मंदसौर में लोकसभा प्रत्याशी नामांकन , जनसभा ओर रैली के निर्धारित समय से कोई दो घंटे विलंब से पहुंचे सचिन पायलट , जीतू पटवारी अरुण यादव एवं विवेक तन्खा । हेलीकॉप्टर से सीधे सभा स्थल पहुंचे और सीधे सोनकच्छ देवास के लिए रवाना होगये ।

🔸🔸
नामांकन प्रस्तुत किया
लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया । जिले के संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी , पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय , वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह गुर्जर किसान नेता बद्रीलाल धाकड़ के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को अपना नाम निर्देशन पत्र सौंपा ।