आईटी व साइबर सैल टीम द्वारा 22 लाख रुपये के 104 मोबाईल खोजे गए

SP ने मोबाईल धारकों को किए सुपुर्द

437

आईटी व साइबर सैल टीम द्वारा 22 लाख रुपये के 104 मोबाईल खोजे गए

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: आईटी व साइबर सैल प्रयास से लोगों को उनके गुम गए मोबाईल लौटाए गए ।
जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया । अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, उप पुलिस अधिक्षक श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में साइबर सैल प्रभारी उनि. श्री प्रतीक यादव, आई. टी. सैल प्रभारी उनि. श्री फाल्गुनी पाल के नेतृत्व में संयुक्त रूप से टीम गठित कर गुम हुए मोबाईल की खोज करने हेतु लगाया गया ।

सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है तो नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीकी पुलिस थाने में अथवा सीधे आई.टी सैल में गुम मोबाईलो के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है । जिले में आई.टी सैल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुमें हुए मोबाईलों की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है । इस प्रकार आई.टी सैल व थाने के बल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुमे हुए 104 मोबाईल फोन ट्रेस किये गए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 20,00,000 रु (बीस लाख रुपये) है।

WhatsApp Image 2023 06 15 at 11.20.07 PM

पुलिस अधीक्षक द्वारा कन्ट्रोल रूम पर मोबाईल धारकों को उनके गुमें हुए मोबाईल देकर मायूस चहरों पर फिर से मुस्कान लायी है। इस प्रकार के कार्य से आम जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा और बढ़ जाता है।

पुलिस द्वारा वर्ष 2021 से लगातार प्रथम, द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम चरण में क्रमांश:49,53,120,119,104 गुम हुए अब तक कुल 445 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 67,24,322 रु के मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किए जा चुके है।

▪️ सराहनीय योगदान –
उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर सेल प्रभारी , उप निरीक्षक फाल्गुनी पाल आई टी सेल प्रभारी, सउनी रामप्रकाश वाजपेई , प्रआर प्रेम समरवाल, प्रआर राजपाल चंदेल, ‌ प्रआर सोमेंद्र दुबे, प्र आर कन्हैया शर्मा, मआर रागिनी पाण्डे, मआर सूर्यांशी चौहान, मआर पूजा परमार, आर नितीन सिसोदिया, आर प्रिंस छाबरा का विशेष योगदान रहा।

विभिन्न थानों का बल
प्रआर रामेश्वर पटेल थाना तराना, आर रूपेश परले थाना बड़नगर, आर शैलेश योगी थाना चिमनगंज,आर सुनील भदोरिया थाना चिंतामन, आर कपिल थाना नीलगंगा, आर बलराम थाना कोतवाली, आर केशव थाना माधव नगर, आर देवेंद्र पांडे थाना महाकाल, आर जितेंद्र यादव थाना महिदपुर रोड, आर मनोहर थाना नागदा, आर गजेंद्र थाना नागझिरी, आर राधेश्याम थाना नानाखेड़ा, आर सुनील भदोरिया थाना पंवासा की सराहनीय भूमिका रही।