
IT Department Raid : चेन्नई की आयकर टीम ने इंदौर के पटाखा कारोबारी के यहां छापेमारी की!
सिमरोल गोदाम से जांच शुरू की, शिवकाशी कनेक्शन की खोज में टीम आई!
Indore : चेन्नई से आई आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को इंदौर के नामी पटाखा कारोबारी लक्ष्मी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह करीब 9 बजे सिमरोल इलाके में स्थित ग्रुप के बड़े गोदाम से शुरू हुई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में टीम ने गोदाम का कब्जा लेकर अंदर दस्तावेज, रजिस्टर और अन्य कारोबारी रिकॉर्ड की जांच शुरू की। सोमवार देर रात तक यह तलाशी अभियान जारी रहा।
इस कार्रवाई में कम से कम 15 अधिकारी शामिल थे, जिनमें आयकर विभाग के जांच अधिकारी, टेक्निकल स्टाफ और स्थानीय राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे। छापे के दौरान गोदाम परिसर के अंदर-बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी दक्षिण भारत के बड़े पटाखा समूहों पर चल रही देशव्यापी जांच का हिस्सा है।
पहले चरण में आयकर विभाग ने तमिलनाडु के शिवकाशी और अन्य शहरों में पटाखा कंपनियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज, डिजिटल डेटा और लेन-देन से जुड़े सबूत जुटाए थे। इन दस्तावेजों में इंदौर के लक्ष्मी ग्रुप सहित देश के कई प्रमुख पटाखा कारोबारियों के साथ व्यावसायिक लेन-देन और आर्थिक कनेक्शन की जानकारी मिली। इन्हीं सुरागों के आधार पर सोमवार को इंदौर सहित देशभर के कई शहरों में एक साथ दबिश दी गई।
जांच में क्या खोजा गया
आयकर विभाग का मुख्य फोकस नकद लेन-देन के सबूत, टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज, शेल कंपनियों के जरिए हुई खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड, फर्जी बिलिंग या अघोषित संपत्ति के प्रमाण जुटाना है। टीम ने गोदाम में रखे कंप्यूटर सिस्टम, बिल बुक, ट्रांजैक्शन रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सोमवार देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही। आयकर विभाग की टीम अभी भी दस्तावेजों की स्कैनिंग और सीलिंग प्रक्रिया में जुटी रही। सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद कई कारोबारी और अकाउंटिंग स्टाफ को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जा सकते हैं।





