हंसना मना है, वन विभाग का अजीबोगरीब आदेश

1015

 

भोपाल: भोपाल के इकोलॉजिकल पार्क में अब हंसना मना है। वन विभाग ने इस पर पाबंदी लगा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के एक अधिकारी ने पार्क में लाफ्टर एक्सरसाइज पर यह कह कर रोक लगा दी कि सामूहिक रूप से ठहाका लगाने से हवा में प्रदूषण फैलता है जिससे कोरोनावायरस का भय है।

इस अजीबोगरीब आदेश की वन विभाग में चर्चा हो रही है कि जहां एक और कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी शादियों में हजारों का जमावड़ा, पिकनिक, पार्टी, बाजारों में भीड़ है और वन विभाग को कुछ लोगों के हंसने पर आपत्ति हो रही है जबकि वहां पर 2 गज की दूरी, मास्क और सभी प्रतिबंधात्मक उपाय किए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि जब यह मामला विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल के ध्यान में आएगा तब वे शायद इसे निरस्त कर देंगे।