वाहनों पर टोल लगाने के संबंध में दो मॉडल विकसित करना आवश्यक- CM शिवराज

1054

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अधोसंरचना के क्षेत्र में जितना कार्य होगा, उतने ही रोजगार के अवसर निर्मित होंगे और प्रदेश के विकास की प्रक्रिया को गति मिलेगी। जहां-जहां भी आवश्यकता है और ट्रेफिक अधिक है, वहां बेहतर सड़कें बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। वाहनों पर टोल लगाने के संबंध में दो मॉडल विकसित करना आवश्यक है। सामान्यत: कम दूरी के लिए चलने वाले वाहनों के लिए पृथक व्यवस्था तथा लंबी दूरी के लिए चलने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए अलग व्यवस्था करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि उपयोग से संबंधित वाहनों को छोड़कर शेष अन्य सभी वाहनों से टोल लेने पर विचार किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई उपस्थित थे।

बैठक में जबलपुर-दमोह मार्ग, नसरूल्लागंज-कौसनी मार्ग, सिवनी-बालाघाट मार्ग, रतलाम-झाबुआमार्ग, हरदा-खण्डवा मार्ग, ब्यौहारी-शहडोल मार्ग, पिपरिया-नरसिंहपुर मार्ग, रीवा-ब्यौहारी मार्ग, होशंगाबाद-टिमरनी मार्ग, होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग, छतरपुर-राजनगर मार्ग पर जारी कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया।

बैठक में जानकारी दी गई कि सड़क विकास निगम द्वारा ग्रेज्युट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2021) की रैकिंग की वरीयता के आधार पर प्रबंधक यांत्रिकी के 10 पदों पर नियुक्ति की गई है। बैठक में पर्यावरण सुरक्षा विशेषज्ञ, आंतरिक लेखा परीक्षक, एशियन डेवपलमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।