
लीज, पट्टा नवीनीकरण सहित 75 दस्तावेजों का पंजीयन कराने अब दफ्तर आना जरुरी नहीं, साइबर पंजीयन कार्यालय से आनलाईन होगा प्रदेशभर का काम
भोपाल: आप मध्यप्रदेश के किसी भी जिले के रहवासी है और आपको मध्यप्रदेश में अपने किसी भी जमीन की लीज या पट्टे का नवीनकरण कराना हो, बैंक से लोन लेने के लिए दस्तावेजों का पंजीयन कराना हो, तो 75 तरह के दस्तावेजों का वर्चुअल पंजीयन अब आनलाईन भोपाल में करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें उप पंजीयक के कार्यालय जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। यह सब काम भोपाल के साइबर पंजीयन कार्यालय के जरिए हो जाएगा।
इस सुविधा के शुरु होने से गुड़गांव में रहने वाले किसी उद्योगपति को यदि गोविंदपुरा में अपने कारखाने, उद्योग की जमीन की लीज नवीनीकरण कराना है तो उसे फिजिकल रुप से एकेवीएन के साथ उप पंजीयक के कार्यालय आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बल्कि वह साइबर पंजीयन कार्यालय में इसके लिए आनलाईन आवेदन करेगा और इसका शुल्क आनलाईन जमा करेगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वह केवायसी कराएगा। जरुरी दस्तावेज भी आनलाईन ही सबमिट करेगा और उसकी लीज रिन्युअल हो जाएगी और नवीनीकृत हुई लीज संबंधित जिले के उप पंजीयक कार्यालय के पास भी दिखेगी और महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय के पास भी नजर आएगी। आनलाईन ही यह दस्तावेज उस उद्योगपति के पास पहुंच जाएगा।
इसी तरह किसी भी प्रकार की लीज डीड, पावर आफ अटार्नी, माइनिंग लीज, वर्क कांट्रेक्ट, बैंक गारंटी, लोन के डाक्यूमेंट वर्चुअल रुप से रजिस्टर्ड हो जाएंगे। अहमदाबाद में बैठा व्यक्ति अपनी लीज डीड वहां से आनलाईन प्रेजेंट कर देगा इसके लिए उसे मंदसौर के उप पंजीयक कार्यालय आने की जरुरत नहीं होगी। साइबर पंजीयन कार्यालय में उप पंजीयक के पास उसे आनलाईन यह सबमिट करना होगा। इसके लिए महानिीक्षक पंजीयन कार्यालय की पोर्टल पर जाना होगा। वहां वर्चुअल रजिस्ट्रेशन का आप्शन उसे चुनना होगा। इसके बाद पंजीयन के लिए जरुरी दस्तावेज उसे आनलाईन सबमिट करना होगा। इसके लिए शुल्क भी आनलाईन जमा हो जाएगा। केवायसी का आप्शन आएगा । उसे वीसी के जरिए पूरा करते हुए इसमें फेसलेस रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। नजूल के पट्टे का नवीनकरण भी इस प्रक्रिया से बिना उप पंजीयक के आफिस आए हो सकेगा। किसी सम्पत्ति को गिरवी रखकर बैंक से लोन लेना है तो यह सारी प्रक्रिया भी बिना दफ्तर जाए हो जाएगी और उसे संबंधित जिले के उप पंजीयक से भी संपर्क नहीं करना होगा। साइबर पंजीयन मुख्यालय में वर्चुअली प्रेजेंट कर यह पंजीयन बिना आफिस आए हो जाएगा।
महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय ने प्रदेश के सभी उपंजीयन जिलों के क्षेत्रों को शामिल करते हुए भोपाल जिले में पंजीयन कार्यालय गठित कर दिया है। इसे साइबर पंजीयन कार्यालय कहा जाएगा। यहां पूरा काम उप पंजीयक स्तर के अधिकारी ही देखेंगे।





