संस्कारित परिवार से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है—कैलाश विजयवर्गीय

संस्कारित परिवार बिना लक्ष्मी के भी सुखी रहते हैं।

372

संस्कारित परिवार से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है—कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर

हमारी संस्कृति हमें वसुधैव कुटुंबकम् की शिक्षा देती हैं,हमें घर,मकान,बंगला,गाड़ी नहीं देखना हमें संस्कारी लड़की और संस्कार वाला लड़का देखना है, यदि धन सम्पन्न लड़का,लड़की देखेंगे और वह संस्कारों से परे हैं तो परिवार में बिखराव संभव है।

यह उद्गार भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यक्त किए।विजयवर्गीय श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के जगदीश मंदिर पर समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में समाज बंधुओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने समाजजनों से कहा कि अपने बेटे बेटियों का विवाह धनसंपन्न परिवार में नहीं संस्कार सम्पन्न परिवार में करना चाहिए।
ऐसा करने से हमें जीवन में पलटकर नहीं देखना पड़ेगा।

राष्ट्रीय महासचिव ने श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाडा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष योगेंद्र सोनी की सराहना करते हुए कहा इतना आकर्षक कार्यक्रम करने वाले अध्यक्ष और उनकी समुची टीम बधाई के पात्र हैं।

WhatsApp Image 2023 01 11 at 4.23.39 PM

कार्यक्रम में पूर्व विधायक जीतू जिराती विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने योगेन्द्र सोनी की तारीफ में कसीदे कडते हुए कहा कि मुझे तो विश्वास नहीं होता हैं कि इतना वृहद और इतना आकर्षक और शानदार कार्यक्रम योगेंद्र ने किया आज मुझे गर्व हैं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में इतने अच्छे कार्य करने वाले लोग भी हैं।

उन्होंने नवयुवक मंडल और महिला मंडल की भी उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन लोगों का प्रयास ही इस कार्यक्रम की सफलता का राज हैं।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अध्यक्ष द्वारा केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया वहीं महिलाओं और युवतियों का स्वागत महिला मंडल की टीम द्वारा किया किया।

WhatsApp Image 2023 01 11 at 4.23.38 PM 1

कार्यक्रम के पूर्व सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई,जिसे बखूबी से सभी सदस्यों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से श्याम काका,मनोज सोनी बबलू,प्रमोद सोनी,वंदना सोनी,अलका सोनी, श्रीमती अनीता सोनी हैदराबाद, श्रीमती निकिता सोनी,राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी,विष्णु सोनी,वरिष्ठ पत्रकार गणेश सोनी, श्रीमती रीटा सोनी सहित प्रदेश भर से आए हुए समाज के सभी वरिष्ठ लोगों ने कार्यक्रम में समर्थन देकर सफल बनाया।