हवाला कारोबारी पटवा के आवास पर आईटी की रेड़!

2563

हवाला कारोबारी पटवा के आवास पर आईटी की रेड़!

 

Ratlam : शहर के हवाला कारोबारी मनीष पटवा के शहर के गायत्री टॉकीज रोड़ स्थित निवास पर इंकम टेक्स अधिकारियों ने रेड़ की हैं, कार्रवाई में भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर के एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं। क्षेत्र में राहगीरों का जमावड़ा और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

बता दें कि मनीष पटवा हवाला कारोबारी हैं और इनका पुश्तैनी कारोबार है इससे पहले भी मनीष पटवा के यहां विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। फिलहाल मनीष पटवा के आवास पर अधिकारियों द्वारा सर्चिंग की जा रही हैं।