IT Raid: प्राइवेट जेट में बर्थ डे सेलीब्रेट करना पड़ा महंगा !

1204

IT Raid: प्राइवेट जेट में बर्थ डे सेलीब्रेट करना पड़ा महंगा !

गाजियाबाद:  जन्मदिन  को ख़ास बनाने के लिए लोग तरह तरह के आयोजन करते है ,लेकिन भूल जाते हैं कि  इवेंट को कई नजरें अलग अलग अंदाज में देख रही होती हैं ,और इन नज़रों में आने के बाद आप कितनी मुश्किलों में फंस सकते है ?हाल ही में  गाजियाबाद  में  इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार की सुबह एक व्यापारी के घर और फैक्ट्री पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आईटी की कई टीम सुबह ही व्यापारी के घर और उनकी फैक्ट्री पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि पिछले साल अपना जन्मदिन प्राइवेट जेट के अंदर मनाने के बाद व्यापारी इनकम टैक्स की रडार पर आया था। फिलहाल, इनकम टैक्स की रेड चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के राजनगर इलाके में रहने वाले एक बड़े व्यापारी के घर और फैक्ट्री पर आईटी की रेड हुई। सूचना के मुताबिक गाजियाबाद जिले के विनय गुनगुटिया की बड़े व्यापारियों में गिनती होती है। इनके राजनगर स्थित आवास और दो फैक्ट्रियों में रेड चल रही है।

Anant Ambani Watch :आखिर उस घड़ी में ऐसा क्या है, जिसे देखने के बाद जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसला हक्की-बक्की रह गईं!

बताया जा रहा है कि विनय सीमेंट और स्क्रैप से जुड़े कारोबार में काफी समय से काम कर रहे हैं और इसमें उन्हें काफी मुनाफा भी होता है। सूचना मिली है कि बीते साल अपना जन्मदिन प्राइवेट जेट में मनाने के बाद इनकम टैक्स की नजर विनय पर पड़ गई थी। उसके बाद उनका लेखा-जोखा जुटाना शुरू कर दिया गया।

सूत्रों की माने तो अब तक की छापेमारी की कार्रवाई में भारी मात्रा में कैश और डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं।

Kejriwal Gets a Shock from High Court : केजरीवाल को हाई कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी पर रोक से इंकार!