

IT Raid: ऐसे मिला 52 किलो सोना, राजेश शर्मा ठिकाने नहीं लगा सका, अब तक 350 करोड़ की सम्पत्ति का खुलासा
भोपाल. त्रिशूल कंस्ट्रशन का राजेश शर्मा 52 किलो सोने को ठिकाने लगाने की जुगत में था, लेकिन आयकर विभाग के अफसरों की सक्रियता से वह इस सोने को ठिकाने लगाने में कामयाब नहीं हो सका। देर रात आयकर विभाग ने भोपाल के मंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना एक गाड़ी से पकड़ा है। वहीं अब तक आयकर विभाग के छापे में 350 करोड़ से ज्यादा की नामी-बैनामी सम्पत्ति का पता चला है। इसके साथ ही त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, ईशन कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ अफसरों का भी लिंक मिला है।
ऐसे मिला सोना
भोपाल में पिछले ती दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्यवाही में अब नया मोड़ आ गया है। मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना बरामद किया है। पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्यवाही में अब तक दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं।
राजधानी के मेंडोरी के जंगल से आयकर अफसरों की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छापा मारकर 52 किलो सोना जब्त किया। यह सोना एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। आयकर विभाग ने गाड़ी समेत सोना पकड़ा है। शर्मा और उसके साथी इसे ठिकाने लगाने की जुगत में थे, लेकिन इसे गायब करते उससे पहले ही आयकर विभाग ने इसे पकड़ लिया। वहीं भोपाल के सहारा सिटी में 110 एकड़ जमीन औने-पौने दामों में खरीदी गई है। भोपाल स्थिति लॉ एकेडमी के पास होटल बनाए जाने की भी जानकारी आयकर विभाग को मिली है।
आयकर विभाग के अफसरों ने तीन दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। अब तक 350 करोड़ से ज्यादा की नामी-बैनामी सम्पत्ति का पता चल चुका है। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। इस पूरे छापे में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा नकदी, 24 से अधिक बैंक लॉकर्स, ज्वेलरी, बुलियन और मीनों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।