IT Raid : आयकर की कार्यवाही में 400 करोड़ का लेनदेन सामने आया!

डायरियों और पर्चियों पर जमीन के सौदे और कर्मचारियों को मालिक बनाया

943
Income Tax Raid

IT Raid : आयकर की कार्यवाही में 400 करोड़ का लेनदेन सामने आया!

Indore : शहर में पिछले दो दिनों से हो रही आयकर चोरी के कार्यवाही के चलते आयकर विभाग को डायरियों और पर्चियों पर किए सौदों की जानकारियां हाथ लगी हैं। इनपर कोड वर्ड में सौदों की जानकारी मिली। अब तक करीब 400 करोड़ के बेनामी लेनदेन का ब्यौरा डायरी पर मिला। विभागीय अफसर इन डायरी और पर्चियो पर लिखे एजी, पीके जैसे कोड वर्ड की जानकारी जुटाने में अपना दिमाग खपाते रहे। विभाग को उम्मीद है कि और भी करोड़ों रुपए का बेनामी लेनदेन और कर चोरी सामने आएगी।
आयकर विभाग की सर्च कार्रवाई दूसरे दिन भी सभी 28 ठिकानों पर जारी रही। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने शनिवार को जमीन के कारोबार से जुड़े अलग-अलग समूहों के यहां सर्च की कार्रवाई शुरू की थी और जब सच्चाई कागजों में सामने आई तो आयकर अफसर भी चौंक गए। डायरियों में कोड वर्ड में जमीन के सौदों और राशि का उल्लेख है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए हैं। इसमें कई गड़बड़ियां की गई हैं।
मूल दस्तावेजों और डायरियों में भी बड़ा अंतर मिला। इसके आधार पर टीमें कर चोरी का आकलन कर रही हैं। बैंक लाॅकर और ज्वेलरी की भी पड़ताल की जा रही है। आयकर की कार्रवाई को लेकर बायपास स्थित परिसर में दिनभर हलचल रही। एक समूह के राऊ क्षेत्र के ठिकानों की भी जांच की गई। बताया जा रहा है कि सिर्फ बायपास पर ही 400 करोड़ रुपए के सौदे हुए है। इनमें गाइडलाइन वैल्यू के सौदे 80 करोड़ के है। जबकि, 320 करोड़ के बजाए वैल्यू का लेनदेन केश में हुआ है।
इन सभी बिल्डरों ने अपनी करीब दर्जनभर से अधिक कॉलोनियां बायपास पर काट रखी है। लेकिन, इनमें से एक भी किसी बड़े बिल्डर के नाम पर नही है। सभी ने यह कॉलोनियों को अपने सहयोगियों, कर्मचारियों और जमीन मालिकों के नाम पर काटी है। कई बिल्डरों ने तो अपने कर्मचारियों को ही डायरेक्टर बना रखा है। इन्हीं लोगों के साइन इन कच्ची पर्चियों और डायरी में मिले हैं।