IT Raids in Bhopal : भोपाल में जमीन कारोबारियों के 52 ठिकानों पर IT के छापे, ग्वालियर और इंदौर में सर्चिंग!
Bhopal : जमीन कारोबारियों के यहां आयकर के छापों से हड़कंप मच गया। आईटी की टीम ने बिल्डर राजेश शर्मा और रियल एस्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे। राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। प्रॉपर्टी में उनका बड़ा कारोबार है।
राजेश शर्मा के सभी 52 ठिकानों पर बुधवार सुबह एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान 500 अधिकारी और सीआईएसएफ जवान मौजूद रहे। जांच टीम को 10 लॉकर्स और बड़ी मात्रा में ज्वेलरी मिली है। अब इसका वैल्यूएशन किया जाएगा।
आईटी की कार्रवाई भोपाल में हुई और इसके अलावा ग्वालियर और इंदौर में सर्चिंग हुई। भोपाल के नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद रोड, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी, मेंडोरा, आरपीएम टाउन में सहित अन्य ठिकानों में सर्चिंग हुई। इंदौर में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन से जुड़े आदित्य गर्ग और ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापेमारी की गई।
इनके यहां भी छापे पड़े
आयकर विभाग की टीम ने राजेश शर्मा और साहू के अलावा विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार, रूपम शिवानी के यहां भी छापेमारी की। यह लोग भी जमीन कारोबार से जुड़े हैं। दीपक भावसर को पूर्व मंत्री के करीबी बताया जाता है। भोपाल के नीलबड़ और रातीबड़ में इनकी कई जमीनें हैं। इनकम टैक्स की अलग अलगे टीमें 8-10 जगहों पर छापेमारी की।
त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर हैं राजेश शर्मा
राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर और भोपाल क्रशर संचालकों के संगठन प्रमुख हैं। राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाकों में खनन, क्रशर और कंस्ट्रक्शन कारोबार करते हैं। सत्ता पक्ष के नेताओं से उनकी नजदीकियां हैं। सीएम राइज स्कूलों के कंस्ट्रक्शन का काम भी करते हैं।