IT Raids : बोगस बिलिंग मामले में इंदौर, जबलपुर और रीवा में CA और ज्वेलर्स के यहां आयकर के छापे!

देवास और जबलपुर में भी एक-एक ज्वेलर के यहां छापे की खबर!

861

IT Raids : बोगस बिलिंग मामले में इंदौर, जबलपुर और रीवा में CA और ज्वेलर्स के यहां आयकर के छापे!

Bhopal : आयकर विभाग की दिल्ली से आई टीम ने सोमवार सुबह स्थानीय आयकर विभव से मिलकर साझा रूप में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने प्रदेश के 3 बड़े शहरों इंदौर, जबलपुर और रीवा में छापेमारी की। यह कार्रवाई बोगस बिलिंग के आरोप में चार्टर्ड अकाउंटेंट और ज्वेलर्स की दुकानों पर की गई।

जानकारी के मुताबिक, भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और संपत्ति मिलने की सूचना है। साथ ही कुछ ज्वेलर्स के यहां पर भारी मात्रा में बिना दस्तावेज के आभूषण मिलने की खबर है। अभी छापामार टीम ने अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी। लंबे समय से आयकर विभाग को इंदौर जबलपुर और रीवा में कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां फर्जी बिलिंग की खबरें मिल रही थी।

पक्की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने सोमवार सुबह छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने राज्य आयकर विभाग की टीम के साथ साझा रूप से की।

साथ ही देवास और जबलपुर के सोनी ज्वेलर के यहां भी आयकर विभाग का छापे मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के यहां से फर्जी बिल्डिंग के कई दस्तावेज मिले।