Strange: सुना था बहुएं लूट ले जाती हैं पर हमें तो हमारी बेटी ने लूटा

1248

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●शादी के 9 दिन बाद ससुराल से लौटी मायके 15 वें दिन भाग गई दुल्हन (लड़की)..

●माँ का आरोप ससुराल के साथ मुझे भी लूटकर ले गई बेटी..

छतरपुर: छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां अपनी मनपसंद शादी करने के बाद भी बेटी 10 वें दिन में अपनी ससुराल और 15 वें दिन अपना मायका छोड़कर और लूटकर किसी और के साथ भाग गई। ऐसा हम नहीं एसपी ऑफिस पहंची पीड़िता और लड़की की मां कह रही है जिसने बाकायदा SP आफिस में आवेदन दिया
कि उसकी बेटी को ढूंढा और गिरफ्तार किया जाये और उससे ससुराल और मायके का लूट हुआ सामान, सोना, चांदी, जेवर, नगदी दिलाये जायें।

● SP आफिस पहुंचकर माँ लगा रही बेटी की गुहार..

छतरपुर SP आफिस पहुंची माँ कमला प्रजापति पति- धनीराम अनुरागी बताती हैं कि वह छतरपुर जिले के गौरिहार थाना के बेनीपुर गांव के रहने वाले हैं। जो मेहनत-मजदूरी, खेती-पाती कर अपना अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। उनकी 5 बेटियां हैं 22 वर्षीय संध्या सबसे बड़ी बेटी है जो कि 11 वीं तक पढ़ी है।

●20 की शादी 21 को विदा, 29 को मायके, 4 अप्रेल को गायब..

22 वर्षीय संध्या की शादी उसकी मर्जी और पसंद से पडोशी राज्य उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना के ग्राम- कायल में तय कर की थी। जहां 20 अप्रेल 2022 को बड़े ही धूम-धाम से शादी की, 21 अप्रेल को बिदा किया। वह ससुराल गई, जहां ससुराल से 29 अप्रेल को अपने मायके वापिस आई और 4 मई को अपनी बुआ के घर जाने का कहकर 12 बजे निकल गई और शाम 5 बजे तक वापिस नहीं लौटी और उसका मोबाईल लगाया तो बंद बताया।

●घर का सोना, चांदी, जेवर, नगदी सब लूट ले गई बेटी..

घर में देखा तो वह अपनी शादी और ससुराल का जेवर मायके के सोना-चांदी, जेवर, नगदी, पैसा, LIC की पॉलिसी, अपना आधार, परिचय पत्र, मार्कशीट आदि सभी सामान लेकर भाग गई है। मामले की थाने में रिपोर्ट की तो उन्होंने गुमशुदी की शिकायत दर्ज की है। हमारी बेटी को गायब हुए 5 दिन हो गये हैं उसका कोई पता नहीं चल रहा। ससुराल में पता किया तो वहां भी नहीं पहुंची।

03

अब उसके ससुराली भी उसे ढूंढने में लगे हुए हैं और यहां हम, अब तो ससुराली आरोप लगा रहे हैं कि तुमने अपनी बेटी के साथ मिलकर भगवाया है और हमें लुटवा दिया वह हमारी रिपोर्ट करने की धमकी दे रहे हैं कि तुमने बेटी के साथ मिलकर हमें लूटा है। अब हम उन्हें कैसे बतायें कि हमारी बेटी ने उन्हें (ससुराल को) ही नहीं बल्कि हमें अपने मायके को भी लूट लिया और किसी और के साथ भाग गई है।

●भागना ही था तो शादी क्यों की, हमें बर्बाद कर दिया..

कमला कहती हैं कि मैंने अपनी बेटी से पूछ कर उसकी पसंद से शादी की थी, बाकायदा शादी के पहले उसे लड़का दिखाया था। जब लड़का देखकर उसने हां कर दिया था तभी हमने उसकी शादी की। अगर उसे भागना ही था तो शादी क्यों की, मेरा लाखों रुपए और इज्जत दोनों बर्बाद कर दी। अब मेरी चार बेटियों का क्या होगा।

Also Read: देवी मेले में सरकारी धन से डांस बार बाला के बेशर्म अश्लील बोल, शिवराज के Minister Dung के इस्तीफे की मांग 

●25 साल के उमेश राजपूत पर भगाने का शक..

कमला की मानें तो उन्हें उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के बरुआ-तिरुआ निवासी 25 वर्षीय उमेश राजपूत पर शक है कि वह उनकी बेटी को भगा कर ले गया है। अगर उसे गिरफ्तार किया जाए तो उनकी बेटी मिल जायेगी।

●बेटी ससुराल के साथ हमें मायके को भी लूट ले गई..

कमला का कहना है कि एक बार हमारी बेटी वापस आ जाये और हम ससुरालियों के सामने बेकसूर साबित हो जाएं। ताकि हम पर बेटी के साथ उन्हें लूटने के जो आरोप लग रहे हैं वह झूठे साबित हो जाएं।

Also Read: गरीबी और सामाजिक हालात के गर्भ में छुपे अनचाहे गर्भधारण! 

●हमें तो बेटी ने लूटा गैरों में कहां दम था…

कमला कहती हैं कि हमने तो सुना था कि आजकल की दुल्हनें लूट कर ले जाती हैं। पर यहां तो हमारी बेटी से अपनी ससुराल के साथ हमें (अपने मायके को) भी लूट लिया है।