ITA Awards Show : स्टार प्लस पर ITA अवार्ड्स का प्रसारण पहली जनवरी को!  

कई TV कलाकार प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने के लिए मंच पर आए! 

620

ITA Awards Show : स्टार प्लस पर ITA अवार्ड्स का प्रसारण पहली जनवरी को!  

Mumbai : मुंबई में आयोजित ‘इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवार्ड्स’ (ITA)  के 22वें वर्जन में बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े नाम छोटे पर्दे और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिभा का जश्न मनाने और एंजॉय करने के लिए एक साथ आए। स्टार प्लस के स्टार परिवार ने सभी का खूब ध्यान खींचा। रूपाली गांगुली से लेकर अभिमन्यु, नील भट्ट, शिवांगी जोशी तक हर किसी की परफॉर्मेंस ने सभी को दीवाना कर दिया। ITA अवॉर्ड्स का टेलिकास्ट 1 जनवरी की शाम साढ़े 7 बजे स्टार प्लस पर किया जाएगा।

IMG 20221230 WA0071

स्टार प्लस के ITA  अवॉर्ड सेरेमनी का हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है और इसकी घोषणा के बाद से ही इसकी काफी चर्चा है। ऐसे में दर्शक भी नए साल की ईव पर इस धमाके का पूरी शिद्दत से इंतजार कर रहें है। इस अवॉर्ड शो के लिए की गई सभी परफॉर्मेंस बेहद शानदार थी, जिसने शो में ग्लैमर फैक्टर को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया। अमृता खानविलकर, रूपाली गांगुली, अनुज, नील भट्ट, शिवांगी जोशी, अभिमन्यु जैसे कई और प्रतिभाशाली कलाकारों ने वहां मौजूद लोगों को खूब एंटरटेन किया और जो उन्हें लगातार चियर करते नजर आए।

इस शो पर मौजूद कई कलाकारों ने प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने के लिए मंच पर कदम रखा। शो की विनर लिस्ट में शामिल होने वालों में किशोरी शाहने का नाम शामिल हैं, जिन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन अ नेगेटिव ड्रामा का अवॉर्ड मिला, वहीं इमली ने बेस्ट सीरियल ड्रामा का पुरस्कार जीता, जबकि राजन शाही को  ITA स्क्रॉल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

IMG 20221230 WA0072

ऐसे में टेलीविजन का जादू स्क्रीन्स पर दर्शकों के समाने आएगा, उन्हें अपना दीवाना बना लेगा और अपनी सीटों से चिपके रहने पर मजबूर कर देगा। एक के बाद एक हर परफॉर्मेंस दर्शकों इस कदर बांधे रखेगी कि उनके लिए ये तय कर पाना मुश्किल हो जाएगा कि कौन सी परफॉर्मेंस किससे बेहतर है। स्टारप्लस के लोकप्रिय चेहरों को अलग-अलग गानों पर परफॉर्म करते देखना सभी के लिए एक विजुअल ट्रीट होने वाला है। अमृता खानविलकर, रूपाली गांगुली, अनुज, नील भट्ट, शिवांगी जोशी, अभिमन्यु के धमाकेदार कलाकारी देखने लायक है।

इस अवॉर्ड सेरेमनी में टेलीविजन की नामचीन हस्तियों के साथ-साथ कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आएंगे, जिनमें अनिल कपूर , रवीना टंडन, वरुण धवन, अनन्या पांडे, विवेक रंजन अग्निहोत्री का नाम शामिल हैं जिन्होंने शो में अपनी मौजूदगी से इस इवेंट को और भी खास बना दिया। इस शो को बेहद शानदार औऱ मजेदार मनीष पॉल, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने होस्ट किया हैं।