Itarasi Municipal Budget: नगरपालिका इटारसी का 2 अरब 63 करोड़ का बजट प्रस्तुत, कोई नया कर नहीं

57 करोड़ से आएगा नर्मदा जल इटारसी

3401

Itarasi Municipal Budget: नगरपालिका इटारसी का 2 अरब 63 करोड़ का बजट प्रस्तुत, कोई नया कर नहीं

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

इटारसी। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने अपनी परिषद का पहला बजट प्रस्‍तुत करते हुए शहर के समग्र विकास के लिए 2 अरब 63 करोड़ 95 लाख रुपये से अधिक का बजट आज सायंकाल प्रस्तुत किया।

खास बात यह है कि जनता को इस बजट में नपा अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने बड़ी राहत देते हुए मौजूदा करों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है और आमदनी बढ़ाने के लिए जनता पर कोई नया कर भी नहीं लगाया है। इस बजट के माध्‍यम से नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे और पूरी परिषद ने अपने विजन 2050 को सामने लाने की कोशिश की है।

इसमें शहर को आगामी कई वर्षों तक पेयजल की आपूर्ति के लिए 57 करोड़ रुपये अमृत 2:0 योजना के लिए प्रस्‍तावित किए हैं। इस योजना से मां नर्मदा का जल इटारसी लाया जाएगा। वहीं शहर के सार्वजनिक स्‍थान, चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़ रूपये, संजीवनी क्‍ल‍ीनिक के लिए 2 करोड़ रुपये प्रस्‍तावित किए गए हैं।

WhatsApp Image 2023 04 04 at 6.30.07 PM

बजट की बैठक के दौरान नगरपालिका सीएमओ हेमेश्‍वरी पटेल, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति गण कल्‍पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, मीरा यादव, मंजीत कलोसिया, नाजिया बेग, पार्षद गण शिवकिशोर रावत, दिलीप गोस्‍वामी, रमा अरविंद् चंद्रवंशी, जिमी कैथवास, गीतांजलि मनीष चौधरी, ज्‍योति राजकुमार बाबरिया, रफतजहां सिद्धीकी, संजय ठाकुर, मीना साहू, अमित कापरे, मनीषा कौर हन्‍नू बंजारा, कन्‍हैयालाल मिहानी, शुभम गौर, कुंदन गौर, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि कलोसिया, मनीषा अग्रवाल, कीर्ति दुबे मौजूद थीं।

बजट एक नजर में-

1. अमृत 2:0 योजना के लिए 57 करोड़ रुपये राशि से शहर में नर्मदा जल से जलप्रदाय की व्‍यवस्‍था की गई है।
2. स्‍वच्‍छ भारत मिशन 2:0 योजना के तहत लेगेसी बेस्‍ट और लिक्‍विड बेस्‍ट डिस्‍पोजल के लिए 48 करोड़ रुपये से सीवरेज और सीवरेज प्रोजेक्‍ट किए जाएंगे।
3. 02 करोड़ की राशि से संजीवनी क्‍लीनिक का निर्माण कार्य।
4. 2.5 करोड़ की राशि से कायाकल्‍प योजना के तहत शहर में 16 किमी सडकों पर डामरीकरण।
5. 3 करोड़ की राशि से सार्वजनिक स्‍थलों का सौंदर्यीकरण व विकास कार्य।
6. 07 करोड़ रुपये राशि से सड़क निर्माण कार्य।
7. 07 करोड़ रुपये राशि से नाली निर्माण कार्य।
8. 1.25 करोड़ की राशि से पार्कों के सौंदर्यीकरण व विकास कार्य।
9. 2.5 करोड़ की राशि से स्‍ट्रीट लाइट विकास कार्य।

2 अरब 63 करोड़ 95 लाख रुपये का बजट प्रस्‍तुत किया है। हमारी देवतुल्‍य जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया और मौजूदा करों में बढोतरी भी नहीं की गई है। इस बजट के माध्‍यम से हम शहर के विकास में राशि की कोई नहीं आएगी। शहर में इस बजट से आमूलचूल परिवर्तन दिखेगा और विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। इस बजट में अमृत, एसबीएम, सार्वजनिक स्‍थानों का सौंदर्यीकरण बड़े प्रोजेक्‍ट हैं। आमदनी बढ़ाने के लिए नपा की जमीनों को हम बीओटी या शासन से अनुमति लेकर लीज पर लेने का काम करेंगे। पुराने काम्‍प्‍लेक्‍स तोड़कर नए कॉप्‍लेक्‍स बनाने की योजना है, मौजूदा काम्‍प्‍लेक्‍स की छतों पर नई दुकानें बनाकर आमदनी बढ़ाने की योजना है।
पंकज चौरे, अध्‍यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी।