Itarasi News: कैफे बने किशोर वय युवक युवतियों के मिलन केंद्र

मोटी रकम लेकर मिलाने वाले एक कैफे पर मारा पुलिस ने छापा, पकड़े गए युवक,युवतियां

1864

Itarasi News: कैफे बने किशोर वय युवक युवतियों के मिलन केंद्र 

इटारसी। शहर में महानगरीय संस्कृति पैठ बना चुकी है, इसकी बानगी आज पुलिस के मैराथन छापों में देखने को मिली। कुछ कैफों में किशोरवय उम्र के लड़के-लड़कियां , ऐसे कैबिन में बैठे मिले, जहां कोई भी भला आदमी तो झांकना भी पसंद न करे। पुलिस ने कुछ लड़के-लड़कियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिर उनके माता-पिता को जानकारी देकर समझाईश दी जाएगी।

टीआई रामस्नेही चौहान ने मीडिया को बताया कि माता-पिता को अपने बच्चों पर निगरानी रखनी चाहिए। समय-समय पर देखते रहें कि बच्चा घर से कोचिंग या स्कूल जाने का कहकर निकला है तो वह कोचिंग या स्कूल पहुंच भी रहा है या नहीं। स्कूल या कोचिंग से छुट्टी के बाद कब घर आता है, या समय से कितना पहले, कितने समय बाद घर से निकलता व वापस आता है। समय-समय पर यह देखने की जरूरत है। आज 11 बजे से ही पुलिस ने नगर के कुछ कैफे व कुछ पूल गेम्स सेंटर्स पर जाकर जांच की। तीसरी लाइन के एक कैफे से कुछ किशोरवय उम्र की लड़कियां व कुछ युवक मिले हैं। इनको थाने ले जाकर अभी पूछताछ की जा रही है। उनकी जन्मतिथि भी पता की जा रही है। उनके परिजनों से भी बातचीत करके समझाईश दी जा सकती है।

शहर के कुछ कैफों में एक तगड़ी रकम लेकर लड़के-लड़कियों को मिलने के लिए कैबिन उपलब्ध कराए जाने की खबर मिलने पर पुलिस आज एक्टिव हुई। इन कैबिन में धूम्रपान आदि की सुविधा भी प्रदान की जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए प्रति केबिन पांच सौ से एक हजार रुपए तक चार्ज किया जा रहा था। हालांकि ऐसे कुछ ही कैफे हैं, जिनके कारण अन्य अच्छे कैफे वालों को भी परेशान होना पड़ता है। पर अब पुलिस की नजर ऐसे स्थलों पर पड़ गयी है। पुलिस अब लगातार इन पर निगाह रखकर कार्रवाई करती रहेगी।

पुलिस के अनुसार कैफे के माहौल को देखकर ऐसा लगा कि कोई भी भला आदमी तो यहां बैठना तो दूर झांकना भी पसंद नहीं करे। करणी सेना (Karni Sena) के नगर महामंत्री रोहित राजपूत की हत्या के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई शुरू हुई है। लेकिन इस तरह के कैफे बहुत दिनों से पुलिस के टारगेट पर थे। पिछले दिनों विधायक ने भी कहा था कि उनके पास ऐसे स्थलों की शिकायतें आ रही हैं। ये स्थल चिह्नित थे, जो लगातार मारपीट की घटनाओं के बाद अब निशाने पर आ गये हैं। आज सुबह से ही पुलिस की टीम टीआई रामस्नेही चौहान के नेतृत्व में इनके खिलाफ कार्रवाई को निकली थी। सबसे पहले लाईन क्षेत्रो में चलने वाले कैफों पर दबिश दी। तीसरी लाइन के एक कैफ़े से कुछ लड़कियों सहित कुछ लड़कों को पकड़ा।

बाइक सवार तीन सवारी वाले दो पहिया सवार लोगों पर भी चालानी कार्यवाही यातायात पुलिस के माध्यम से हो रही है। इटारसी पुलिस आज शहर के पूल गेम सेंटरों पर भी जांच करने पहुंची। हालांकि पुलिस के आने के पहले ही सारे पूल गेम सेंटर्स से पूल गेम के शौकीन खिलाड़ी गायब हो गए थे। जांच में खाली मिले पूल गेम सेंटर्स के संचालकों को टीआई रामस्नेही चौहान ने सख्त हिदायत देकर रजिस्टर में सबके नाम और पते की एंट्री करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे चालू रखने की हिदायत दी है।

टीआई ने पूल गेम संचालकों को साफ तौर पर कहा है कि यदि उनके पूल गेम सेंटर में किसी तरह की अवैध गतिविधि पकड़ में आती है, तो संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।