Itarasi News: 1602 हितग्राहियों को 29 करोड़ की ऋण राशि की गई वितरित

रोजगार मेले में 557 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन

627
Itarasi New

Itarasi News: 1602 हितग्राहियों को 29 करोड़ की ऋण राशि की गई वितरित

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। नर्मदा महाविद्यालय में आज आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार और विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का भी लाभ मिला। यहां कई प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया गया। प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. आलोक मित्रा ने बताया कि रोजगार मेले में 20 कंपनियां शामिल हुई, जिनके द्वारा 557 युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किया गया।जिसमें 365 युवक और 192 युवतियां शामिल है।मेले में 2282 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया था।

महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री कैलाश माल ने बताया कि विगत माह से अभी तक स्वरोजगार के लिए 1602 हितग्राहियों को 29 करोड़ की ऋण राशि भी वितरित की गई है। रोजगार मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं मां सरस्वती की वंदना से किया गया।

इस अवसर पर नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, प्राचार्य एनएमवी श्री ओ एन चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्व सहायता समूह की महिलाएं और बढ़ी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित रहा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां बेरोजगारी की दर सबसे कम है। हमारे प्रयास है कि धीरे-धीरे प्रदेश को बेरोजगारी मुक्त बनाया जाए। किसी भी युवा को मध्यप्रदेश की धरती पर निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं, यहाँ शिक्षा भी मिलेगी और शिक्षा के साथ रोजगार भी।

मध्यप्रदेश शासन का संकल्प है कि हर माह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग ढाई लाख लोगों को आजीविका से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी सुनाई। जासलपुर की पुष्पा कटारे ने बताया कि 7.90 लाख की ऋण राशि से वे सफलतापूर्वक अगरबत्ती एवं मसाला निर्माण का कार्य कर रही हैं। वे रविदास समूह से जुड़ी हुई है।

Itarasi New

जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में उनका समूह निरंतर प्रगति कर रहा है। जिससे ना केवल उनकी बल्कि समूह से जुड़ी सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधरी हैं।

Threatened VC : ABVP नेता ने जीवाजी विवि के VC को धमकाया

पंजाराकला रजनी बरिवे ने बताया कि आजीविका मिशन की सहायता से वे बैंक सखी के रूप में कार्य कर रही। उन्होंने अभी तक 32 से ज्यादा स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैंक से जोड़ा है। इसके साथ ही वे मशरूम पालन का कार्य भी कर रही है ।

उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन के सहयोग से ना केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है बल्कि वे अब पहले से ज्यादा जागरूक और हर क्षेत्र में सक्रिय भी हैं। मेले में अतिथियों द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को ऋण राशि के चेक प्रदान किए गए।

हर निर्माण की होगी गुणवत्ता जांच, नपा अध्यक्ष एक्शन मूड में 

मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना के तहत चेतना मालवीय को मिल्क प्रोडक्ट यूनिट के लिए 40 लाख रुपए, राजदीप रघुवंशी को कोचिंग क्लास संचालन के लिए 6 लाख, कमल कुचबंधिया को कस्टम हायरिंग के लिए 6 लाख और प्रवीण प्रजापति को रेडीमेड गारमेंट्स के लिए 7.50 लाख रुपए का ऋण चेक प्रदान किया गया।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत श्रीमती रवीना मीणा को सेंटिंग कार्य के लिए 2.65 लाख रुपए, श्री सुनील प्रजापति को ईट भट्टा इकाई के लिए 3 लाख 15 हजार रुपए, श्री भीरू प्रजापति को 4 लाख 97 हजार एवं श्री मनीष सुनोरिया को सेंटिंग कार्य के लिए 5 लाख रुपए ऋण का चेक प्रदान किया गया।

Retirement Age : MP में शासकीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 65 करने का प्रस्ताव 

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के स्टॉल के साथ ही फैशन डिजाइनिंग एवं जेल विभाग के बंदियों द्वारा निर्मित उत्पाद प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। फैशन डिजाइनिंग में दक्ष होम साइंस कॉलेज की छात्राओं द्वारा युवाओं को इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए काउंसलिंग की गई। वहीं उप जेल अधीक्षक श्री हितेश बंधिया के निर्देशन में लगाए गए स्टॉल से बंदियों द्वारा बनाए गई इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं, पेंटिंग्स, गमले, मिट्टी के दिए आदि उत्पाद खरीदे गए।

मेले में नाहर,आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई इंश्योरेंस, नव किसान बायोटेक, यशस्वी ग्रुप, वर्धमान, एलआईसी, सक्सेस सैटर्स, ईकोटास्क बिजनेस, विंडसर हॉलिडे, तंदूरी फूड्स एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड, ट्राइडेंट, सिएट टायर्स जैसी कंपनियां के स्टॉल लगाए गए। जिनके द्वारा विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया गया।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आजकल लाइमलाइट में; बेबी बंप के साथ फोटो हो रहे वायरल