Itarasi News: MP का पहला वैली ब्रिज बनकर लगभग तैयार, सेना के जवानों की मेहनत रंग लाई

सेना टीम का होगा भव्य स्वागत

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। नेशनल हाई वे 69 पर सुकतवा नदी पर मध्यप्रदेश का पहला वैली ब्रिज बंद कर लगभग तैयार है। इसे बनाने में सेना के सभी जवान और उनके अधिकारी पिछले 32 घंटे से लगातार काम कर रहे हैं। जिसके चलते ब्रिज बनकर लगभग तैयार हो गया है।

WhatsApp Image 2022 08 27 at 7.07.02 PM 1

अब सिर्फ दोनों तरफ प्लेट लगाकर नट बोल्ट कसने का काम ही शेष है। रात को सेना के जवान सोए भी नही और बिना रुके बेली ब्रिज का काम लगातार कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 08 27 at 7.07.02 PM

आज शनिवार को शाम SDM इटारसी मदनसिंह रघुवंशी ने सुकतवा से लौटकर बताया कि कल दोपहर में ट्रायल के बाद सेना इस वैली ब्रिज को नेशनल हाई वे अथारटी को सुपुर्द कर देगी।

श्री रघुवंशी ने इस प्रतिनिधि को बताया कि बुधवार सुबह इटारसी के प्रशासनिक अमले, जनप्रतिनिधियों व आम जनता द्वारा सेना की इस टीम का आत्मीय सम्मान सुकतवा पहुंचकर किया जाएगा।

उन्होंने सेना को सलाम करते हुए क्षेत्र के सभी लोगों से यह अपील की है कि आओ हम सभी मिलकर स्वागत करें। उन वीर जवानों का जो हमारी सुविधा के लिए पिछले 32 घंटे से सुकतवा नदी पर बैली ब्रिज निर्माण के इस कार्य में लगे है।

कल रात से बिना रुके बिना थके ब्रिज का काम रविवार तक पूरा करने की जिद लिए जुटे है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हमारे जवानों को भारत माता का सपूत नही कहा जाता। तो इटारसी वालों आओ हम सब मिलकर हमारे कर्मवीरो का सम्मान करें,स्वागत करें।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826