इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी। नेशनल हाई वे 69 पर सुकतवा नदी पर मध्यप्रदेश का पहला वैली ब्रिज बंद कर लगभग तैयार है। इसे बनाने में सेना के सभी जवान और उनके अधिकारी पिछले 32 घंटे से लगातार काम कर रहे हैं। जिसके चलते ब्रिज बनकर लगभग तैयार हो गया है।
अब सिर्फ दोनों तरफ प्लेट लगाकर नट बोल्ट कसने का काम ही शेष है। रात को सेना के जवान सोए भी नही और बिना रुके बेली ब्रिज का काम लगातार कर रहे हैं।
आज शनिवार को शाम SDM इटारसी मदनसिंह रघुवंशी ने सुकतवा से लौटकर बताया कि कल दोपहर में ट्रायल के बाद सेना इस वैली ब्रिज को नेशनल हाई वे अथारटी को सुपुर्द कर देगी।
श्री रघुवंशी ने इस प्रतिनिधि को बताया कि बुधवार सुबह इटारसी के प्रशासनिक अमले, जनप्रतिनिधियों व आम जनता द्वारा सेना की इस टीम का आत्मीय सम्मान सुकतवा पहुंचकर किया जाएगा।
उन्होंने सेना को सलाम करते हुए क्षेत्र के सभी लोगों से यह अपील की है कि आओ हम सभी मिलकर स्वागत करें। उन वीर जवानों का जो हमारी सुविधा के लिए पिछले 32 घंटे से सुकतवा नदी पर बैली ब्रिज निर्माण के इस कार्य में लगे है।
कल रात से बिना रुके बिना थके ब्रिज का काम रविवार तक पूरा करने की जिद लिए जुटे है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हमारे जवानों को भारत माता का सपूत नही कहा जाता। तो इटारसी वालों आओ हम सब मिलकर हमारे कर्मवीरो का सम्मान करें,स्वागत करें।