It’s Miracle : बच्चों के खाने के लिए मांगे 500 रुपए, लोगों ने दिए 51 लाख!

जिस टीचर से मदद मांगी, उसकी एक पोस्ट ने चमत्कार किया!

1591

It’s Miracle : बच्चों के खाने के लिए मांगे 500 रुपए, लोगों ने दिए 51 लाख!

Palakkad (Kerala) : पति की मौत के बाद एक महिला को अपने तीन बच्चों को पालना मुश्किल हो रहा था। एक दिन ऐसा आया कि उसे बच्चों को खिलाने के लिए कुछ नहीं बचा। उसने मजबूर होकर स्कूल की एक टीचर से 500 रुपये मांगे। टीचर ने उससे बात की तो उसे मजबूरी पता चली। वह टीचर उसके घर आई और देखा कि वास्तव में उसकी हालत बहुत दयनीय है। उसने उस समय तो 500 रुपये दे दिए, पर उसकी मदद का बीड़ा उठाया। उसकी स्थिति सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से मदद की अपील की। महिला के बैंक खाते की डिटेल भी पोस्ट के साथ डाल दी कि मदद सीधे खाते में पहुंचे। इसका असर भी हुआ और 48 घंटे में उसके खाते में 51 लाख से ज्यादा की मदद पहुंच गई।

किस्सा ये है कि केरल की इस महिला के पास खाने के लिए पैसे नहीं थे। महिला के तीन बच्चे भोजन के लिए भटक रहे थे। इसलिए महिला ने अपने बच्चों की टीचर से मदद मांगी। केरल के पलक्कड़ की रहने वाली सुभद्रा ने अपने बड़े बेटे के टीचर से खाने के लिए कुछ पैसे मांगे। महिला की हालत देखकर टीचर ने कुछ पैसे दिए, लेकिन उन्होंने प्रण लिया कि वह उसके पूरे परिवार की स्थिति सुधारने का प्रयास करेगी। सुभद्रा ने अगस्त में अपने पति को खो दिया था। अपने पति के जाने के बाद से सुभद्रा आर्थिक रूप से तंग हो गई थी।

टीचर गिरिजा ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से मदद मांगी, लेकिन गिरिजा को भी नहीं पता था कि इतना बड़ा चमत्कार हो जाएगा। शिक्षिका ने सोशल मीडिया के जरिए क्राउड फंडिंग अभियान चलाकर लाखों रुपए जुटाए। गिरिजा ने पोस्ट में सुभद्रा के बैंक खाते का डिटेल्स भी शेयर किया था। टीचर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद महज दो दिन के अंदर सुभद्रा के खाते में 51 लाख रुपये पहुंच गए।

मांगी थी 500 रुपए की मदद 

सुभद्रा ने टीचर गिरिजा से मात्र 500 रुपए की मदद मांगी थी, गिरिजा ने एक हजार रुपए दिए। लेकिन, सुभद्रा की भगवान ने भी सुन ली। टीचर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं पता कि आप सभी का आभार कैसे करूं।