It’s Wrong to Threaten Cleaning Workers : महापौर का सफाई कर्मियों को धमकाना बेहद गलत! 

संजय शुक्ला ने कहा 'जिन्होंने इंदौर को गौरव दिलाया, उनका अपमान निंदनीय!

463

It’s Wrong to Threaten Cleaning Workers : महापौर का सफाई कर्मियों को धमकाना बेहद गलत!

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सफाई कर्मियों को धमकी दिए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मियों ने इंदौर को पिछले 6 सालों से सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव दिलाया है उन्हें धमकाना गलत है।

संजय शुक्ला ने कहा कि बुधवार सुबह महापौर अपने निवास वाले क्षेत्र में सफाई की स्थिति का जायजा लेने निकले। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को धमकाते हुए कहा कि क्या डंडा जब तक नहीं उठाऊंगा तब तक सही तरीके से सफाई नहीं करोगे! महापौर का यह कथन घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है।

यह कथन सफाई कर्मियों के साथ अपमानजनक व्यवहार है। यह व्यवहार भी उन सफाई कर्मियों के साथ किया जा रहा है, जिन्होंने पिछले 6 सालों से अपनी मेहनत के दम पर इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया है। शुक्ला ने कहा कि अब तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि नगर निगम के किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने सफाई कर्मियों के साथ इस तरह के कथन के साथ संवाद किया गया हो।

महापौर ने यह भी कहा गया कि यदि सही तरीके से काम नहीं करोगे, तो आउटसोर्सिंग के कर्मचारी लाकर सफाई करवा लूंगा। महापौर का यह कथन भी सफाई कर्मियों को नौकरी से निकालने की चेतावनी देने और सफाई के काम को निजी क्षेत्र को ठेके पर देने का संकेत है। भाजपा हमेशा से यह प्रचार करती रही है कि डबल इंजन की सरकार में काम तेजी से होता है। इंदौर में तो ट्रिपल इंजन की सरकार है। उसके बाद में हालत यह है कि हमारे सफाई मित्र जो कि हमारे शहर के लिए गौरव हैं, उन्हें धमकाते हुए महापौर सार्वजनिक तरीके से उसका प्रचार कर रहे हैं।