डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले अय्यर 16वें भारतीय

643

IND vs NZ Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी से छा गए. डेब्यू कर रहे इस भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए कानपुर टेस्ट यादगार बन गया. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के मौके को भुनाते हुए उन्होंने तेजतर्रार शतक जड़ दिया. वह पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह मैच के दूसरे दिन 105 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है –

1 . लाला अमरनाथ (बनाम इंग्लैंड 1933)
2 . दीपक शोधन (बनाम पाकिस्तान 1952)
3 . अर्जन कृपाल सिंह (बनाम न्यूजीलैंड 1955)
4 . अब्बास अली बेग (बनाम इंग्लैंड 1959)
5 . हनुमंत सिंह (बनाम इंग्लैंड 1964)
6 . जी विश्वनाथ (बनाम ऑस्ट्रेलिया 1969)
7 . सुरिंदर अमरनाथ (बनाम न्यूजीलैंड 1976)
8 . मोहम्मद अजहरुद्दीन (बनाम इंग्लैंड 1984)
9 . प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका 1992)
10 . सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड 1996)
11 . वीरेंद्र सहवाग (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001)
12 . सुरेश रैना (बनाम श्रीलंका 2010)
13 . शिखर धवन (बनाम ऑस्ट्रेलिया 2013)
14 . रोहित शर्मा (बनाम वेस्टइंडीज 2013)
15 . पृथ्वी शॉ (बनाम वेस्टइंडीज 2018)
16 . श्रेयस अय्यर (बनाम न्यूजीलैंड 2021)