राज्य स्तरीय जुनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का समापन, जबलपुर के बालक और मंदसौर की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण

18 जिलों के खिलाड़ियों ने की सहभागिता 

83

राज्य स्तरीय जुनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का समापन, जबलपुर के बालक और मंदसौर की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मन्दसौर। नूतन स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 33वीं राज्य स्तरीय जुनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों की बालक एवं बालिका टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

प्रतियोगिता के अंत में बालक वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में जबलपुर जिले ने इंदौर टीम को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इंदौर टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में रीवा जिले ने रायसेन जिले की टीम को 8-5 से शिकस्त देकर कांस्य पदक हासिल किया।

IMG 20260120 WA0123 scaled

वहीं बालिका वर्ग में मेजबान मंदसौर का दबदबा रहा। फाइनल मैच में मंदसौर गर्ल्स टीम ने इंदौर गर्ल्स को 13-7 के बड़े अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी जीती। तृतीय स्थान के मैच में छतरपुर टीम ने ग्वालियर जिले की टीम को 4-1 से हराकर सफलता प्राप्त की।

पुरस्कार वितरण समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश बेसबॉल संघ के सचिव महेश और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार रहीं। विशेष अतिथि के रूप में बेसबाल संघ के उपाध्यक्ष हिम्मत डांगी, आयोजन समिति अध्यक्ष प्रितेश चावला, संरक्षक विजय सुराणा, डॉ भानू प्रताप सिंह सिसोदिया और जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा उपस्थित थे।

IMG 20260120 WA0125

अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया संघ अध्यक्ष हिम्मत डांगी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रितेश चावला ने सभी खिलाड़ियों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।

IMG 20260120 WA0124

हार्ड लाइन मैच रीवा विरुद्ध रायसेन जिले की टीमों के बीच हुआ खिलाड़ियों से परिचय सीनियर प्लेयर एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने प्राप्त किया । इस मौके पर इंटरनेशनल बेसबॉल रैफरी सिराज अंसारी साथ रहे।

IMG 20260120 WA0121

इस अवसर पर गोपाल मंडोवरा, दलपत डांगी, गिरीश उपाध्याय, विश्वास खेर, पुलकित डांगी, प्राचार्य के.सी. सोलंकी बंशी राठौर, हेमंत शर्मा, राजेश गुर्जर एवं सूरज प्रताप सिंह तोमर, सचिव ओमप्रकाश सूर्यवंशी, संयुक्त सचिव आशुतोष नवाल, हीरालाल मालवीय, अंकित सोनी, पप्पू जैन एवं निर्विकार रातड़िया, कोषाध्यक्ष विमलचन्द मच्छीरक्षक एवं हिम्मत लोढ़ा, कार्यकारिणी सदस्य संजय राठौर, अर्जुन डाबर, पुष्पेंद्र भावसार, भगवान ज्ञानानी, पुलकित डांगी, आबिद हुसैन, हितेश भाटी, नवीन सकलेचा, आकाश गाजवा, संजय संचेती, दलपत डांगी, मनोहर धारू, दिनेश यादव, नवीन खोखर और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन ओम सूर्यवंशी द्वारा किया गया।