Jabalpur Collector on Leave: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना अवकाश पर, जानिए किस IAS अधिकारी को मिला उनका प्रभार 

2296
CG News
Shortage of IAS Officers

Jabalpur Collector on Leave: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना अवकाश पर, जानिए किस IAS अधिकारी को मिला उनका प्रभार 

 

भोपाल: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना बेटे के आकस्मिक निधन के बाद अवकाश पर हैं। उनकी अवकाश अवधि में कलेक्टर जबलपुर का प्रभार अनय द्विवेदी प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। द्विवेदी 2010 बैच के IAS अधिकारी हैं।

IMG 20240603 WA0074

बता दें कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के युवा बेटे अमोल का असमय निधन कल दिल्ली में हो गया था। अमोल का अंतिम संस्कार आज शाम जबलपुर में किया गया।