Jabalpur Collector’s Order: सुबह की पाली में लगेंगे जिले के सभी स्कूल,बढ़ते तापमान के मद्देनजर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

80

Jabalpur Collector’s Order: सुबह की पाली में लगेंगे जिले के सभी स्कूल,बढ़ते तापमान के मद्देनजर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जबलपुर – कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और इसका विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुये जिले में स्थित सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है।

IMG 20250410 WA0081

कलेक्टर द्वारा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालय अब सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक लगेंगे। विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के लिए जारी किया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

आदेश के मुताबिक परीक्षाएं एवं मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय अनुसार ही होंगे।